सिद्धार्थ मल्होत्रा को न्यूजीलैंड टूरिज्म का ब्रांड अंबैसडर बनाया गया है और इसी सिलसिले में वो फिलहाल न्यूजीलैंड में हैं. रविवार 13 नवंबर को वहां भूकंप आया था.
हालांकि सिद्धार्थ को कोई नुकसान नही पहुंचा है. ट्विटर पर उन्होंने लिखा, 'सुबह उठने पर पता चला कि यहां भूकंप आया है. हम सब ठीक हैं.' दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, 'मेरी दुआएं न्यूजीलैंड के लोगों से है.'
भूकंप आने के दो घंटे बाद वहां सुनामी भी आ गया. बीबीसी रिपोर्ट के मुताबिक, 'क्राइस्टचर्च से 95 किलोमीटर की दूरी पर मध्यरात्रि के बाद भूकंप आया था.' सिद्धार्थ को क्राइस्टचर्च बहुत पसंद है. उन्होंने कहा था, 'यहां आकर मैं यंग फील करता हूं. यहां की जनसंख्या कम है इसलिए भारत के लोगों को यह जगह बहुत पसंद आता है.'
Waking up to the news of the earthquakes overnight here in New Zealand – we’re fine !
— Sidharth Malhotra (@S1dharthM) November 13, 2016
Thankfully,at first light it seems the shakes have spared us from serious widespread damage.My thoughts n prayers are with the people of NZ.
— Sidharth Malhotra (@S1dharthM) November 13, 2016