scorecardresearch
 

जानिए, जैकलीन-सिद्धार्थ को जाते-जाते क्या झटका दे गए निहलानी

पहलाज निहलानी बतौर सेंसर बोर्ड अध्यक्ष अपने अंतिम फैसले के रूप में फिल्म अ जेंटलमैन में बदलाव का  आदेश देकर गए हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर शायद ही बिना इस पर आपत्ति जताए रह सकें.

Advertisement
X
A still from A Gentleman
A still from A Gentleman

Advertisement

पहलाज निहलानी का कार्यकाल सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर विवादों से भरा रहा. वे जाते-जाते भी अपने पीछे एक विवाद छोड़कर गए हैं. यह विवाद जैकलीन फर्नांडीज और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म अ जेंटलमैन को लेकर है.

निहलानी ने सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पद पर रहते हुए अ जेंटलमैन को लेकर यह फैसला सुनाया कि यदि फिल्म को यूए सर्टिफिकेट चाहिए तो प्रोड्यूसर सिद्धार्थ और जैकलीन के किस सीन को 70 फीसदी तक छोटा करें. बोर्ड ने इस सीन को अनावश्यक बताया है. बता दें कि हाल ही में निहलानी को हटाकर प्रसून जोशी को सेंसर बोर्ड का नया अध्यक्ष बनाया गया है.

A Gentleman में जैकलिन के साथ रोमांस करते नजर आएंगे सिद्धार्थ

निहलानी के अध्यक्षता में बोर्ड इससे पहले ऐ दिल है मुश्क‍िल में अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर के किस सीन और जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्म में दिखाए गए ऐसे ही सीन पर आपत्ति जता चुका है. सूत्रों का यह भी कहना है कि फिल्म का नाम भले ही जेंटलमैन हो, लेकिन किसिंग सीन के दौरान हीरो अपनी लि‍मिट भूल जाता है.

Advertisement

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जिम जाने के लिए की ऑटो की सवारी

बताया गया है कि निर्देशक राज और डीके ने बॉलीवुड की अब तक की फिल्मों का सबसे लंबा किसिंग सीन फिल्माया है. इसलिए बोर्ड ने इसे छोटा करने को कहा है. साथ ही अंग्रेजी में कहे गए कुछ अपशब्दों को हटाने को भी कहा है.

अपनी फिल्म अ जेंटलमैन का फर्स्ट लुक जारी करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडीस ने कहा था कि उनकी आगामी फिल्म 'रीलोड' का नाम बदलकर 'ए जेंटलमैन-सुंदर, सुशील, रिस्की' रखा गया है. उन्होंने मारधाड़ से भरपूर इस फिल्म की कुछ झलकियां दिखाने के लिए एक वीडियो भी शेयर किया था. ये फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी.

 

Advertisement
Advertisement