बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडीज की फिल्म 'ए जेंटलमैन' का First Look ऑउट हो चुका है. जहां इस पोस्टर में सिद्धार्थ सूट-बूट पहनकर बंदूक पकड़े नजर आ रहे हैं तो जैकलीन भी एक्शन मोड में नजर आ रही हैं.
पहली बार साथ काम कर रहे अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलिन फर्नांडीस ने सोमवार को बताया था कि उनकी आगामी फिल्म 'रीलोड' का नाम बदलकर 'ए जेंटलमैन-सुंदर, सुशील, रिस्की' रखा गया है. उन्होंने मारधाड़ से भरपूर फिल्म की कुछ झलकियां दिखाने के लिए एक वीडियो भी शेयर किया है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जिम जाने के लिए की ऑटो की सवारी
वीडियो में 'बंदूक मेरी लैला' कहते हुए सिद्धार्थ बंदूक पकड़े नजर आ रहे हैं. वहीं जैकलिन हाथ में फूल पकड़े हुए हैं और दोनों के चेहरे फिल्म के शीर्षक से ढके हुए हैं.
Get ready to meet the Sundar, Susheel, Risky me. Catch a glimpse of #AGentleman! @Asli_Jacqueline @foxstarhindi https://t.co/CdNVOtxYKL
— Sidharth Malhotra (@S1dharthM) June 5, 2017
सिद्धार्थ ने ट्विटर पर फिल्म के पोस्टर शेयर करते हुए लिखाकि सुंदर, सुशील, रिस्की से मिलने के लिए तैयार हो जाइए. 'ए जेंटलमैन' की झलकियां देखें.
Pressure cooker se leke Bandook - he can use both. First look of #AGentleman guys @Asli_Jacqueline here Iam , as promised! pic.twitter.com/WfZjsXmBEO
— Sidharth Malhotra (@S1dharthM) June 5, 2017
Hey @Asli_Jacqueline you remember shooting this one #AGentleman second poster! Watch out for Jackie taking on the bad guys ! pic.twitter.com/sGwDoFbCce
— Sidharth Malhotra (@S1dharthM) June 6, 2017
आलिया-सिद्धार्थ के बीच आई ये एक्ट्रेस, रिश्ते में पड़ी दरार
जैकलिन भी इसके लिए तैयार हैं. फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा निर्मित फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी. यह फिल्म राज और डी.के. द्वारा निर्देशित है.