scorecardresearch
 

शेरशाह: 370 हटने के बाद करगिल में पहला शूट, लद्दाख रवाना हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा!

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा शेरशाह फिल्म के लिए पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर चुके हैं. इसमें उनके अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आएंगी. फिल्म में सिद्धार्थ आर्मी ऑफिसर कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका में नजर आएंगे. अब सिद्धार्थ दूसरे शेड्यूल की शूटिंग करने वाले हैं.

Advertisement
X
सिद्धार्थमल्होत्रा (फोटो: इंस्टाग्राम)
सिद्धार्थमल्होत्रा (फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा शेरशाह फिल्म के लिए पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर चुके हैं. इसमें उनके अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आएंगी. फिल्म में सिद्धार्थ आर्मी ऑफिसर कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका में नजर आएंगे. अब सिद्धार्थ दूसरे शेड्यूल की शूटिंग करने वाले हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इसके लिए सिद्धार्थ सोमवार (5 अगस्त) की रात को करगिल के लिए रवाना हो चुके हैं. मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार शेड्यूल पहले से ही योजनाबद्ध था. इसके अलावा हाल ही में आर्टिकल 370 को लेकर हुए फैसले और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर केंद्र सरकार से शूट के लिए पहले से ही परमिशन ले ली गई थी.

फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग चंडीगढ़ और पालमपुर में हुई थी. लेह, लद्दाख और करगिल में फिल्म को कंप्लीट किया जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार यह शेड्यूल 40 दिन का होगा जिसमें वॉर सीक्वेंस फिल्माए जाएंगे. आने वाले दिनों में सिद्धार्थ लगभग सभी एक्शन पोर्शन की शूटिंग करेंगे. इसके लिए उन्होंने काफी पहले ही तैयारी कर ली है.

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की टीम घाटी पर 15 सितंबर तक रुकेगी. वहां कारगिल और मुशकोह घाटी के आसपास शूटिंग की जाएगी. फिल्म का निर्माण प्रोड्यूसर शब्बीर बॉक्सवाला कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सभी एक्टर्स यही हैं. सिद्धार्थ मंगवाल तक यहां पर पहुंचेंगे. सबसे पहले एक्शन सीक्वेंस शूट किए जाएंगे. इसमें वॉर सीक्वेंस और जॉइनिंग के बाद विक्रम बत्रा के शुरुआती दिनों और उनके कारगिल पोस्टिंग को फिल्माया जाएगा.

गौरतलब है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की जबरिया जोड़ी 9 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म में परिणीति चोपडा़ फीमेल लीड का रोल प्ले कर रही हैं. फिल्म में बिहार में प्रचलित 'पकड़वा विवाह' की कहानियों को दिखाया जाएगा. फिल्म का निर्देशन प्रशांत सिंह ने किया है. इसमें अपारशक्ति खुराना भी एक अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement