कमाल राशिद खान (केआरके) से भिड़ने वालों की कतार में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा नाम भी शामिल हो गया है. एक कार्यक्रम के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट ने वोग पत्रिका के नवीनतम अंक का लोकार्पण किया, जिसके कवर पेज पर दोनों बीच वियर में नजर आ रहे हैं.
इस पर केआरके ने अपमानजनक टिप्पणी करते हुए आलिया को बच्ची कह डाला जिस पर सिद्धार्थ ने ऐतराज जताते हुए उन्हें चुप रहने को कहा. सिद्धार्थ ने ट्वीट किया कि श्रीमान, हमें आपसे यह कहने में बड़ी मुश्किल हुई कि आप चुप रहें लेकिन आप लगातार ट्वीट करते रहे.
इसके जवाब में केआरके ने कहा कि श्रीमान सिद्धार्थ मल्होत्रा भारत की 130 करोड़ की जनता को भी आपसे यह कहने में बड़ी मुश्किल हुई कि आप फिल्मों में अभिनय करना बंद कर दें. लेकिन आप उन्हें प्रताडि़त करने के लिए लगातार फिल्में करते रहे.Sir ! We also try very hard to tell u to shut up but u keep tweeting ! @kamaalrkhan https://t.co/YRS4drWnVI
— Sidharth Malhotra (@S1dharthM) February 27, 2016
इस पर सिद्धार्थ ने केआरके को अंग्रेजी की कक्षाएं लेने की सलाह देते हूए कहा कि वह उनके पिछले ट्वीट का मतलब समझने में नाकाम रहे हैं, इसलिए बेहतर होगा कि वह अंग्रेजी की कक्षाएं लेना शुरू कर दें.Sir ! We also try very hard to tell u to shut up but u keep tweeting ! @kamaalrkhan https://t.co/YRS4drWnVI
— Sidharth Malhotra (@S1dharthM) February 27, 2016
केआरके का इससे पहले सोनाक्षी सिन्हा, राम गोपाल वर्मा, करन जौहर और कपिल शर्मा ने भी पंगा हो चुका है.I think u need English reading classes sir! ,as u didn't read and understand my previous tweet ! https://t.co/62YyVXuZGu
— Sidharth Malhotra (@S1dharthM) February 27, 2016