बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा पिछली बार फिल्म अय्यारी में मनोज बाजपेयी के साथ काम करते नजर आए थे. उसके बाद से उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज नहीं हुई है. लेकिन इस साल उनकी 2 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो सकती हैं. सिद्धार्थ जबरिया जोड़ी और मरजावां में काम करते नजर आ सकते हैं.
साल 2020 में भी सिद्धार्थ की एक फिल्म कतार में है. वह फिल्म शेरशाह में काम करते नजर आएंगे. बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ ने बताया कि वह भी मार्वल फिल्मों के फैन हैं. उन्होंने अपने पसंदीदा मार्वल सुपरस्टार का नाम भी बताया. सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर अपने एक फैन द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि तूफान का देवता थॉर उनका पसंदीदा मार्वल स्टार है.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
#night #aquatraining #postshoot #lucknow #JabariyaJodi #sidfit
सिद्धार्थ ने शुक्रवार की रात अपने फैन्स और फॉलोअर्स के लिए एक सवाल-जवाब का सेशन का रखा था जिसमें उन्होंने अपने फैन्स से उनसे कोई जवाब पूछने के लिए कहा था. तमाम फैन्स ने उनसे सवाल-जवाब किए जिसमें एक ट्विटर यूजर ने उनसे टॉनी स्टार्क और कैप्टन अमेरिका के बीच किसी एक को चुनने को कहा.
सिद्धार्थ ने एक मसल और फायर ईमोजी के साथ जवाब दिया, 'थोर'. लोकप्रिय अमेरिकन सिटकॉम 'फ्रेंड्स' में उनके पसंदीदा किरदार के बारे में भी उनसे पूछा गया. सिद्धार्थ ने इसके जवाब में कहा, "शैंडलर. लव 'फ्रेंड्स'. एक अन्य फैन से बात करने के दौरान सिद्धार्थ ने कहा कि वह अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ काम करना चाहते हैं.
एक अन्य फैन ने जब सिद्धार्थ से राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता अक्षय कुमार के बारे में कुछ कहने को कहा तो इस पर सिद्धार्थ ने कहा, "ब्रदर".