सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख स्टारर 'मरजावां' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई की है. फिल्म ने पहले दिन 7 करोड़ कमाए है. मूवी को लेकर जबरदस्त बज बना है. वहीं सिद्धार्थ और रितेश के लिए भी फैंस में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. एक्टर्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्टर्स के साथ सेल्फी लेने के लिए लोग पागल हो रहे हैं.
सेल्फी के लिए फैंस ने सिद्धार्थ और रितेश को घेरा
फैंस ने रितेश और सिद्धार्थ को घेर लिया है. वीडियो थिएटर के बाहर का है. इस दौरान प्रोड्यूसर मिलाप जावेरी और डायरेक्टर निखिल आडवाणी भी साथ थे. गार्ड्स ने जैसे-तैसे स्टार्स को सुरक्षित भीड़ से बाहर निकाला.
फिल्म की बात करें तो मिलाप जवेरी के निर्देशन में बनीं मरजावां में सिद्धार्थ-रितेश और तारा सुतारिया लीड रोल में हैं. इसमें रितेश ने बौने विलेन का किरदार निभाया है. फिल्म में एक्ट्रेस रकुल प्रीत भी हैं. हालांकि, उनका रोल ज्यादा बड़ा नहीं है, पर जितना भी है उतना अच्छा है.
क्या रहा फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन साझा कर बताया कि मरजावां ने पहले दिन 7.03 करोड़ का कारोबार किया है. फिल्म को दर्शकों की अच्छी संख्या मिली. उम्मीद है कि फिल्म दूसरे और तीसरे दिन बढ़िया ग्रोथ करेगी. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को महाराष्ट्र, गुजरात, सीबी बेरार, निजाम, उत्तर प्रदेश और बिहार में पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. हालांकि, मल्टीप्लेक्स चैंन्स और मेट्रोज में फिल्म ऑडियंस को लुभाने में फेल हो गई.