scorecardresearch
 

एकता कपूर का एंग्री यंगमैन सिद्धार्थ

एकता कपूर ने अपनी अगली फिल्म ‘द विलेन’ में एंग्री यंग मैन टाइप हीरो के रोल के लिए ‘स्टुडेंट ऑफ द ईयर’ के सिद्धार्थ मल्होत्रा को साइन किया है.

Advertisement
X
सिद्धार्थ मल्होत्रा
सिद्धार्थ मल्होत्रा

एकता कपूर ने भट्ट कैंप के डॉयरेक्टर मोहित सूरी को अपनी अगली फिल्म ‘द विलेन’ के लिए साइन कर लिया है.

Advertisement

खास यह कि फिल्म के लिए एंग्री यंग मैन टाइप हीरो की जरूरत थी. हर तरफ नजर दौड़ाने के बाद जो चेहरा एकता और मोहित की टीम को नजर आया, वह था फिल्‍म ‘स्टुडेंट ऑफ द ईयर’ के सिद्धार्थ मल्होत्रा का.

हीरो का रफ-टफ नजर आना कहानी की मांग थी और सिद्धार्थ में यह फैक्टर मौजूद था. सिद्धार्थ को फिल्म में चुनने पर बालाजी मोशन पिक्चर्स के सीईओ तनुज गर्ग कहते हैं, सिद्धार्थ ‘स्टुडेंट ऑफ द ईयर’ के बाद काफी पॉपुलर हो चुके हैं और उनमें वह अपील, लुक और गहराई है जिससे वे अपने कंधों पर एक्शन-थ्रिलर को खींच सकते हैं.

अब फिल्म के लिए हीरोइन की तलाश है और फिल्म सितंबर में फ्लोर पर जाएगी. सिद्धार्थ इन दिनों सातवें आसमान पर होंगे क्योंकि इससे पहले उन्होंने परिणिती चोपड़ा के साथ ‘हंसी तो फंसी’ भी साइन की है.

Advertisement
Advertisement