बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने चार्मिंग लुक्स के लिए लड़कियों के फेवरेट हैं. सिद्धार्थ के लुक्स, उनकी फिट बॉडी और क्यूटनेस पर कई फैंस फिदा हैं. लेकिन सिद्धार्थ हमेशा इतने सेक्सी नहीं लगते थे. सिद्धार्थ के मॉडलिंग के दिनों की एक फोटो सामने आई है, जिसमें वे काफी अलग लग रहे हैं.
इस फोटो में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सिल्वर कलर की टाइट शॉर्ट्स पहनी है और काफी मेकअप भी किया हुआ है. ये फोटो सिद्धार्थ के स्ट्रगल के दिनों की है. सिद्धार्थ के एक फैन ने ये फोटो ट्विटर पर शेयर की थी, जिसपर अब सिड ने रिएक्शन दिया है.
सिद्धार्थ ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'देखो मैं मॉडल के साथ कितना प्रोफेशनल था. कभी कोई सवाल ही नहीं पूछा. स्ट्रगल के दिन. हाय मैं मरजावां.'
See how Professional I was as a model @PatelDevansh 😄 😜never questioned anything !.... struggling days 😂💥 hai main #Marjaavan https://t.co/KonPMqedk1
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) November 10, 2019
सिद्धार्थ के बहुत से फैंस उन्हें इस फोटो में पहचान ही नहीं पा रहे हैं. कुछ ने ये बात कमेंट्स में कही भी है. बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा, बॉलीवुड में आने से पहले मॉडल थे. उन्होंने साल 2012 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था.
इसके बाद से लेकर अभी तक उन्होंने एक विलेन, कपूर एंड संस सीन्स 1921, बार बार देखो, जबरिया जोड़ी संग कई फिल्मों में काम किया है. अब सिद्धार्थ जल्द ही फिल्म मरजावां में नजर आने वाले हैं. इस मसाला एक्शन फिल्म में उनके साथ रितेश देखमुख, रकुल प्रीत सिंह और तारा सुतारिया ने काम किया है.
डायरेक्टर मिलान मिलाप जावेरी की बनाई ये फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.