सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणिती चोपड़ा की फिल्म 'हंसी तो फंसी' की शूटिंग शुरू हो गई है.
अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग शुरू पर होने पर उत्साहित सिद्धार्थ कहते हैं, 'कैमरा फेस करने से बढ़िया चीज और कोई नहीं है. पिछली फिल्म 'स्टुडेंट ऑफ द ईयर' मे मैं स्टुडेंट् बना था लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. मैं अपनी उम्र के हिसाब से रोल कर रहा हूं और मैं मिड्ल क्लास वर्किंग मैन के किरदार में हूं.'
अपनी साथी कलाकार परिणिती की तारीफ करते हुए वे कहते हैं, 'परिणिती में काफी हिम्मत और एनर्जी है और उनके साथ चीजों को शेयर करने में काफी मजा आता है.'
सिद्धार्थ के साथ पहली बार काम कर रहीं परिणिती भी उनके बारे में अच्छी राय ही रखती हैं. फिल्म में अपने रोल को तैयार करने के बारे में वे कहती है, 'मेरा रोल थोड़ा मुश्किल है. मैं जानबूझकर ऐसे रोल चुनती हूं जो मुझे नर्वस करते हैं. मैंने खूब होमवर्क किया है और जब तक मैं सही न कर लूं, तब तक मैं कोशिश नहीं छोड़ती.'
पहली बार फिल्म डायरेक्ट कर रहे ऐड डायरेक्टर विनिल मैथ्यू के साथ काम करने के बारे में सिद्धार्थ कहते हैं, 'ऐसा लगा ही नहीं कि शूट का पहला दिन था क्योंकि वे जानते थे कि उन्हें करना क्या है. शूटिंग शुरू होने से पहले चली वर्कशॉप में उन्होंने जबरदस्त प्रैक्टिस की थी. इसके अलावा, प्रोड्यूसर्स करण जौहर, अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवाणी और विकास बहल सेट पर हमसे मिलने आए थे. फिल्म के क्रिएटिव पहलू पर राय देने के लिए हमारे साथ ढेर सारे लोग थे.' हंसी तो फंसी को धर्मा प्रोडक्शंस और फैंटम फिल्म्स मिल कर बना रहे हैं, फिल्म 24 जनवरी, 2014 में रिलीज होगी.