scorecardresearch
 

BB: अरहान खान के चाय फेंकने से गुस्से में सिद्धार्थ शुक्ला, बोले- मेरा खून खौल रहा है

बिग बॉस में अरहान खान ने सिद्धार्थ शुक्ला पर चाय फेंकी. इस बात से सिद्धार्थ शुक्ला भड़के हुए हैं. वे जानना चाहते हैं क्यों अरहान ने बेमतलब उनपर चाय फेंकी.

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला- अरहान खान
सिद्धार्थ शुक्ला- अरहान खान

Advertisement

बिग बॉस में बीते वीकेंड के वार घर में जबरदस्त हंगामा हुआ था. रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला ने लड़ाई के दौरान एक-दूसरे पर चाय फेंकी थी. इस बीच रश्मि के बॉयफ्रेंड अरहान खान ने भी झगड़े में कूदकर सिद्धार्थ शुक्ला पर चाय फेंकी. इस बात से सिद्धार्थ शुक्ला भड़के हुए हैं. वे जानना चाहते हैं क्यों अरहान ने बेमतलब उनपर चाय फेंकी.

अरहान खान पर भड़के सिद्धार्थ शुक्ला

सोमवार को वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान के जाने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला काफी एग्रेशन में दिखे. शहनाज गिल से बात करते हुए सिद्धार्थ शुक्ला ने अरहान के लिए अपना गुस्सा जाहिर किया. सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा- मेरा अरहान पर दिमाग सटक रहा है. उसने मुझपर चाय क्यों फेंकी? मैंने जो किया वो कम किया है. मैं उसको यहां फेंक देता. रश्मि-अरहान मेरे ऊपर चाय फेंकेंगे, मेरे कैरेक्टर पर बोलेंगे, बार बार गर्ल कार्ड खेलेंगे, तो मैं क्यों सुनूंगा?

Advertisement

सिद्धार्थ ने कहा- ''पहले रश्मि ने मेरे पर चाय फेंकी, तो मैंने भी उसके ऊपर चाय फेंक दी. लेकिन अरहान का मेरे से क्या लेना-देना. वो बीच में क्यों आया? उसने मुझपर चाय क्यों फेंकी? मेरा खून खौल रहा है. मैं उसे फाड़ दूंगा.''

शहनाज गिल ने सिद्धार्थ को गुस्सा ना करने और मामला खत्म करने को कहा. फिर पारस ने भी सिद्धार्थ को समझाया. पारस ने कहा- वो तुझे टारगेट करता है. तू शांत रह, रश्मि का यही प्लान है वो तेरा एग्रेशन बाहर निकालकर तुझे शो से निकलवाना चाहती है. सिद्धार्थ का गुस्सा देखकर साफ लगता है कि आने वाले एपिसोड्स में वो अरहान से जरूर पंगा लेंगे.

Advertisement
Advertisement