बिग बॉस सीजन 13 में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की नॉनस्टॉप लड़ाई देखने को मिल रही है. दोनों के झगड़े में अब पर्सनल एंगल भी खुलने लगे हैं. बीते एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला रश्मि देसाई पर काफी भड़के. गुस्से में सिद्धार्थ ने जहां रश्मि पर निशाना साधा, वहीं रश्मि के अरहान संग रिश्ते पर भी तंज कसा.
अरहान-रश्मि के रिश्ते पर क्या बोले सिद्धार्थ?
सिद्धार्थ शुक्ला ने रश्मि देसाई और अरहान खान के अफेयर पर कमेंट करते हुए कहा- सही जोड़ी है एकदम. मैं अरहान को जानता भी नहीं हूं. लेकिन वो मेरी हिस्ट्री खोलेगा. वो 10 सालों से मुझे जानता है. उसका 5 साल का बच्चा है, 5 साल पहले उसकी शादी हुई है. वो उसे पता नहीं है.
View this post on Instagram
Advertisement
अरहान और सिद्धार्थ का झगड़ा भी हुआ. अरहान पर भड़कते हुए सिद्धार्थ ने कहा- ''तुझे जो देख रही है उसे खुद कोई देखता नहीं है. जिसके साथ तू है वो तुझे नहीं जानती, तू उसे नहीं जानता. तुम लोग पहले एक-दूसरे के बारे में जानो.'' अरहान ने सिद्धार्थ को धमकी देते हुए कहा कि वो उसका सारा पिटारा जानते हैं. सिद्धार्थ ने अरहान को पिटारा खोलने की चुनौती दी.
अरहान खान का पारा भी गर्म दिखा. अरहान खान ने सिद्धार्थ को जूता मारने और उन्हें पीटने की बात कही. आने वाले एपिसोड में घर में काफी बवाल मच सकता है. अरहान खान के शो से एविक्ट होने की खबरें हैं. अरहान के जाने के बाद रश्मि का गेम क्या करवट लेता है, ये देखना दिलचस्प होगा.