scorecardresearch
 

बिग बॉस: सिद्धार्थ शुक्ला का रश्मि देसाई-अरहान के रिश्ते पर कमेंट- पहले एक-दूसरे को जानो

बीते एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला रश्मि देसाई पर काफी भड़के. गुस्से में सिद्धार्थ शुक्ला ने जहां रश्मि देसाई पर निशाना साधा, वहीं रश्मि के अरहान संग रिश्ते पर भी तंज कसा.

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला
सिद्धार्थ शुक्ला

Advertisement

बिग बॉस सीजन 13 में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की नॉनस्टॉप लड़ाई देखने को मिल रही है. दोनों के झगड़े में अब पर्सनल एंगल भी खुलने लगे हैं. बीते एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला रश्मि देसाई पर काफी भड़के. गुस्से में सिद्धार्थ ने जहां रश्मि पर निशाना साधा, वहीं रश्मि के अरहान संग रिश्ते पर भी तंज कसा.

अरहान-रश्मि के रिश्ते पर क्या बोले सिद्धार्थ?

सिद्धार्थ शुक्ला ने रश्मि देसाई और अरहान खान के अफेयर पर कमेंट करते हुए कहा- सही जोड़ी है एकदम. मैं अरहान को जानता भी नहीं हूं. लेकिन वो मेरी हिस्ट्री खोलेगा. वो 10 सालों से मुझे जानता है. उसका 5 साल का बच्चा है, 5 साल पहले उसकी शादी हुई है. वो उसे पता नहीं है.

View this post on Instagram

Gender equality is a human fight not a female fight!!! In today's day, instead of talking and focusing more on playing the women card, let's talk and regulate equality..because we need it more and men and women are equal!!! We feel so glad and proud to see Sid speaking up on this issue!!! . . #TeamSidharthShukla #SidharthShukla #RealSid #GenderEquality #BB13 #BiggBoss #BiggBoss13

Advertisement

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) on

अरहान और सिद्धार्थ का झगड़ा भी हुआ. अरहान पर भड़कते हुए सिद्धार्थ ने कहा- ''तुझे जो देख रही है उसे खुद कोई देखता नहीं है. जिसके साथ तू है वो तुझे नहीं जानती, तू उसे नहीं जानता. तुम लोग पहले एक-दूसरे के बारे में जानो.'' अरहान ने सिद्धार्थ को धमकी देते हुए कहा कि वो उसका सारा पिटारा जानते हैं. सिद्धार्थ ने अरहान को पिटारा खोलने की चुनौती दी.

अरहान खान का पारा भी गर्म दिखा. अरहान खान ने सिद्धार्थ को जूता मारने और उन्हें पीटने की बात कही. आने वाले एपिसोड में घर में काफी बवाल मच सकता है. अरहान खान के शो से एविक्ट होने की खबरें हैं. अरहान के जाने के बाद रश्मि का गेम क्या करवट लेता है, ये देखना दिलचस्प होगा.

Advertisement
Advertisement