बिग बॉस सीजन 13 फिनाले से महज 1 हफ्ते दूर है. शो में दिनोदिन रोमांच बढ़ता जा रहा है. इस वक्त घर में 7 कंटेस्टेंट्स हैं. इनमें से 2 घरवालों के वीकेंड के वार में एविक्ट होने का संभावना है. शो में अब लड़ाई-झगड़े कम और मस्ती मजाक ज्यादा देखने को मिल रहा है.
सिद्धार्थ शुक्ला ने किया घरवालों को एंटरटेन
अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है. जहां एंग्रीमैन सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस की मिमिक्री कर रहे हैं. लिविंग रूम में बैठे सिद्धार्थ की मिमिक्री देख आरती सिंह, रश्मि देसाई और माहिरा शर्मा की हंसी नहीं थम रही है. सिद्धार्थ बिग बॉस की आवाज में बोलते हुए घरवालों को टास्क दे रहे हैं और सभी पर चुटकी ले रहे हैं. सिद्धार्थ की कॉमेडी से घर का माहौल एंटरटेनिंग हो रखा है.
Bigg Boss 13: आरती सिंह को महंगी पड़ी ये भूल, भाभी कश्मीरा को कर दिया है नाराज
#BiggBoss ki mimicry karte hue @sidharth_shukla kar rahe hai gharwalon ko entertain! 🤣
Watch this tonight at 10:30 PM.
Anytime on @justvoot @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/YlLwjJIxuW
— COLORS (@ColorsTV) February 7, 2020
सिद्धार्थ ह्यूमरस अंदाज में एक-एक घरवाले का नाम लेकर उनपर कमेंट कर रहे हैं. वे माहिरा शर्मा की खिंचाई भी करते दिखे. शुक्रवार के एपिसोड में बिग बॉस इम्यूनिटी टास्क देंगे. जो कि नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स के लिए फिनाले वीक में जगह बनाने का बड़ा मौका होगा. ये टास्क बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है क्योंकि यहां पर सिद्धार्थ आरती और शहनाज को छोड़ पारस छाबड़ा को बचाते दिखेंगे.
Bigg Boss: 19वें हफ्ते में घरवालों को झटका, सलमान करेंगे डबल एविक्शन का ऐलान!
इस हफ्ते कौन होगा शो से बाहर
19वें हफ्ते में चार कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हैं. इनमें पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा, शहनाज गिल और आरती सिंह के नाम शामिल हैं. रिपोर्ट्स ये भी हैं कि वीकेंड का वार में सलमान खान डबल एविक्शन की अनाउंसमेंट करेंगे. खैर, देखना होगा कि फिनाले के इतने करीब आकर किसका सफर खत्म होता है.