scorecardresearch
 

SOTY 3 में आसिम के न होने से खुश सिद्धार्थ के फैंस, यूं उड़ाया मजाक

SOTY 3 में आसिम की कास्टिंग की खबर गलत साबित होने के बाद से सिद्धार्थ शुक्ला के सपोर्ट्स ने आसिम का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है.

Advertisement
X
असीम रियाज, सिद्धार्थ शुक्ला
असीम रियाज, सिद्धार्थ शुक्ला

Advertisement

पिछले दिनों खबर आई थी कि बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनर अप आसिम रियाज मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे. मूवी में आसिम रियाज के अपोजिट शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान नजर आएंगी. इन खबरों पर तब विराम लगा जब करण जौहर ने ऐसी खबरों को सरासर गलत बताया.

ट्विटर पर ट्रोल हुए आसिम रियाज

आसिम के फैंस के लिए करण जौहर का बयान चाहे उदासी लेकर आया हो, लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. SOTY 3 में आसिम की कास्टिंग की खबर गलत साबित होने के बाद से सिद्धार्थ शुक्ला के सपोर्ट्स ने आसिम का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है. ट्विटर पर सिद्धार्थ शुक्ला के सपोर्टर्स को तो जैसे ट्रोलिंग का मौका मिल गया हो. वे करण जौहर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए इसे आसिम की बेइज्जती बता रहे हैं.

Advertisement

पर्दे पर आसिम रियाज-सुहाना खान आएंगे साथ? करण जौहर ने दिया ये जवाब

एक यूजर ने लिखा- बेइज्जती, बेइज्ती. ओह सॉरी सॉरी, इज्जत कब थी. दूसरे एक यूजर ने लिखा- ये क्राई बेबी इस तरह की फेक स्टोरी चलवाते हैं. अपनी बेइज्जती खुद ही करवाते हैं. लोग आसिम को 5 मिनट टीवी पर नहीं झेल पाए, 3 घंटे कैसे देख सकते हैं? आसिम के हेटर्स नल्ला, झूठा, फैलाओ और गंदगी जैसे कमेंट्स कर रहे हैं.

क्या कहा था करण जौहर ने?

करण जौहर ने ट्वीट कर लिखा था- स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर 3 को लेकर जो भी खबरें आ रही है वो बिल्कुल बेसलेस हैं. मेरी सभी से विनती है कि प्लीज इस तरह की खबरें छापना बंद कर दें. बता दें, इससे पहले जब आसिम रियाज बिग बॉस 13 में थे तब खबरें आई थीं कि उन्हें 3 बॉलीवुड मूवीज के लिए साइन किया गया है. ये भी कहा गया कि डायरेक्टर महेश भट्ट सनी लियोनी की तरह आसिम को लॉन्च करेंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement