बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी लोगों को बहुत पसंद आई थी. शो खत्म होने के बाद भी फैंस ने इन दोनों सेलेब्स को काफी प्यार दिया. लेकिन अब लगता है सिद्धार्थ ओर शहनाज की जोड़ी से फैंस ऊब चुके हैं. अब वे पर्दे पर सिद्धार्थ संग टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट को देखना चाहते हैं.
ट्विटर पर सिद्धार्थ शुक्ला और जेनिफर विंगेट के नाम से #SidJen ट्रेंड कर रहा है. फैंस इन दोनों सेलेब्स को रुपहले पर्दे पर एक साथ देखना चाहते हैं. इस वक्त ट्विटर पर फैंस सिद्धार्थ और जेनिफर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, एकता कपूर ने ट्विटर पर फैंस से अपने नए शो 'ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल' के लिए एक नई जोड़ी का सुझाव मांगा था. उन्होंने लिखा- 'दिल दुखाने वाली खबर सुनाने का समय आ गया है. ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल का नया सीजन आ रहा है लेकिन इसमें वीर और समीरा नहीं होंगे. उनकी कहानी यहीं खत्म होती है बिना किसी फिजूल ट्विस्ट के साथ. पर यहां एक और सवाल है- आप किस जोड़ी को तीसरे इंस्टॉलमेंट में देखना चाहेंगे?'
Ye dono aag laga denge sath aa jayenge to @ektarkapoor sun rahi ho na tum kya bol raha hu me #SidJen
— Tera Deewana hu pagli🖤 (@Sid_ka_Asli_Fan) April 26, 2020
The time has come to break this heartbreaking news! While we have commissioned the next season of #brokenbutbeautiful it won't have Veer and Sameera. Their story ends here without unnecessary twists. But here’s the Question! WHICH PAIR WOULD YOU WANT IN THE THIRD INSTALMENT? pic.twitter.com/DuAYZitQIx
— Ekta Kapoor (@ektarkapoor) April 26, 2020
As you have put up the question to the audience., My choice would be the handsome hunk #SidharthShukla and the gorgeous diva#Jennifer Winget They have proved time and again their professional calibre as actors. This beautiful series will be justified with their casting. #SidJen😍 pic.twitter.com/m7M6OvVkly
— Gouthami Murthy (@gouthamimurthy) April 26, 2020
एकता के इस सवाल पर यूजर्स के जवाब भी धड़ल्ले से आने लगे. फैंस ने बिना समय गंवाए सिद्धार्थ शुक्ला और जेनिफर विंगेट का नाम लिया. एक यूजर ने लिखा- 'ये दोनों आग लगा देंगे साथ आ जाएंगे तो. एकता कपूर सुन रही हैं ना आप, क्या बोल रहा हूं मैं.'. एक अन्य यूजर ने लिखा- 'जैसा कि आपने ऑडियंस से ये सवाल पूछा है तो मेरी पसंद है हैंडसम हंक सिद्धार्थ शुक्ला और गॉर्जियस डीवा जेनिफर विंगेट. उन्होंने एक एक्टर के तौर पर अपनी प्रोफेशनल क्षमता साबित की है. इस खूबसूरत सीरीज को वे दोनों जस्टिफाई करेंगे.'
They would look jstt sooo amazing..... and a hott powerpack couple..... @ektarkapoor mam, do sign them plzzz...they will make the project a blockbuster....🔥🔥😍😍❤❤ #SidharthShukla #SidJen pic.twitter.com/J05QuYNO1w
— Sid ki Garima🙈❤(SidIma) (@garima_1602) April 26, 2020
ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल शो में पहले थे ये स्टार्स
देखा जाए तो जेनिफर विंगेट शहनाज गिल से कहीं ज्यादा पॉपुलर हैं. वे एक जानी-मानी सेलिब्रिटी हैं और अपने अभिनय के दम पर कई अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं. मालूम हो कि ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल के सीजन 1 और 2 में विक्रांत मैसी ने वीरा का और हरलीन सेठी ने समीरा का रोल प्ले किया था. इस सीरीज को दर्शकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया.