scorecardresearch
 

जब एयरपोर्ट पर नजर आए सिद्धार्थ-आसिम, ऐसा रहा फैंस का रिस्‍पॉन्‍स

सोशल मीडिया पर आसिम रियाज काफी पॉपुलर हैं. लेकिन हाल ही में उन्‍हें जब एयरपोर्ट पर स्‍पॉट किया गया तो उनके फैंस कहीं नजर नहीं आए, जबकि सिद्धार्थ शुक्‍ला को देखने फैंस की जबरदस्‍त भीड़ उमड़ी थी.

Advertisement
X
आसिम रियाज, सिद्धार्थ शुक्‍ला
आसिम रियाज, सिद्धार्थ शुक्‍ला

Advertisement

सिद्धार्थ शुक्‍ला और आसिम रियाज अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. बिग बॉस 13 से निकलने के बाद जहां बाकी सेलेब्‍स अपनी नॉर्मल लाइफ में सेट हो गए हैं, वहीं आसिम को सिल्‍वर स्‍क्रीन पर आने का मौका मिला है. बिग बॉस के फर्स्‍ट रनर अप रहने के अलावा आसिम को बॉलीवुड प्रोजेक्‍ट्स भी मिले हैं. लेकिन काम से परे अगर हम उनकी फैन फॉलोइंग को देखें तो सिद्धार्थ शुक्‍ला का जलवा आज भी आसिम से बढ़कर है. आइए बताते हैं कैसे.

दरअसल, सिद्धार्थ और आसिम को एयरपोर्ट पर अलग-अलग समय स्‍पॉट किया गया था. आसिम अपने प्रोजेक्‍ट के लिए चंडीगढ़ रवाना हो रहे थे, वहीं सिद्धार्थ दिल्‍ली से वापस आ रहे थे. इस दौरान सिद्धार्थ को देखने के लिए उनके फैंस उमड़ पड़े. सिद्धार्थ के फैंस की तादाद काफी ज्‍यादा थी. जबकि आसिम को वैसा फैन रिस्‍पॉन्‍स नहीं मिला. उन्‍हें देखने कुछ ही फैंस पहुंचे. आसिम के फैंस की गिनती उस वक्‍त बहुत कम नजर आई. हालांकि ये टाइम के कारण भी हो सकता है. आसिम दोपहर के समय एयरपोर्ट पर स्‍पॉट किए गए जबकि सिद्धार्थ रात के समय.

Advertisement

कमजोर फिल्म की दमदार शुरुआत, बागी 3 ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

View this post on Instagram

Hottie 🔥 #asimriaz today at the airport on his way to Chandigargh for his shoot 🎼 @desimusicfactory #viralbhayani #bb13 #biggboss13@viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

सोशल मीडिया पर ये हैं ज्‍यादा पॉपुलर

वहीं अगर हम सोशल मीडिया पर दोनों सेलेब्‍स की पॉपुलैरिटी की बात करें तो आसिम रियाज काफी पॉपुलर हैं. बिग बॉस शो के बाद से उन्‍हें जानने वालों की संख्‍या और भी बढ़ गई है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक आसिम के फैन फॉलोइंग बाकी सेलेब्‍स से भी ज्‍यादा हो चुकी है. ऐसे में सिद्धार्थ के साथ उनके फैंस की तुलना करना शायद ही मुनासिब हो. पर एयरपोर्ट पर जिस तरह का रिस्‍पॉन्‍स आसिम को मिला उससे तो यही साबित होता है कि सिद्धार्थ ज्‍यादा पॉपुलर हैं.

View this post on Instagram

#bb13 #biggboss13 winner #siddharthshukla at he airport #airportdiaries #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

महिला दिवस पर पुरुषों को जरूर देखनी चाहिए ये 4 फिल्में

बता दें सिद्धार्थ शुक्‍ला हाल ही में दिल्‍ली के एक इवेंट में शामिल होने पहुंचे थे. वहां उन्‍होंने फैंस से मुलाकात की और उनके साथ स्‍टेज पर डांस भी करते नजर आए. वहीं आसिम रियाज अपने पहले प्रोजेक्‍ट की तैयारी में हैं. वे बॉलीवुड एक्‍ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के साथ एक म्‍यूजिक एल्‍बम में नजर आएंगे. इसके अलावा वे हिमांशी खुराना के साथ भी एक म्‍यूजिक वीडियो की शूट‍िंग कर रहे हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement