सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस हाउस में लोगों का भरपूर एंटरटेनमेंट किया था. शो में उनका हर अंदाज पसंद किया गया. शो के दौरान उन्हें काफी ट्रोल किया गया. लेकिन उन्हें प्यार करने वालों ने हमेशा उनका साथ दिया.
सिद्धार्थ शुक्ला का मजेदार पोस्ट हुआ वायरल
बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला का सेंस ऑफ ह्यूमर, डायलॉग और उनके पंचलाइन को काफी पसंद किया है. अब शो खत्म होने के बाद भी सिद्धार्थ अपने फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. लॉकडाउन के बीच सिद्धार्थ ने एक मजेदार ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने अपने मेल फ्रेंड्स को खास सलाह दी है. सिद्धार्थ ने लिखा- बाहर ज्यादा कुछ नहीं है, करने के लिए भी कुछ नहीं है. उम्मीद करता हूं कि आप लोगों के साथ सब ठीक है. अपना और अपनी फैमिली का ध्यान रखो. और मेरे शादीशुदा दोस्तों के लिए. कोरोना से लड़ो डरो मत. घर में बीवी से डरो लड़ो मत. इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने स्माइलिंग इमोजी भी बनाया है.
Not a lot out there... not much to do .. just hoping all’s fine with you ... take care of yourself n family too ....and for my Married Friends ... Corona se Laddo Daro Mat ... Ghar main Biwi se Daro Laddo Mat 😉
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) April 23, 2020
सिद्धार्थ शुक्ला के इस ट्वीट को काफी पसंद किया जा रहा है. बता दें, बिग बॉस 13 ने पहले से पॉपुलर सिद्धार्थ शुक्ला को और भी बड़ा स्टार बना दिया है. उनकी फैन फॉलोइंग दोगुनी हो गई है. सिद्धार्थ की बिग बॉस जर्नी को फैंस का जबरदस्त सपोर्ट मिला.
एक्स वाइफ सुजैन संग मिलकर ऋतिक रोशन ने पैरेंट्स को विश की एनिवर्सरी, Video
रामायण: रिपीट टेलीकास्ट में सीन्स काटे जाने से निराश 'सीता', कही ये बात
बिग बॉस जीतने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला के पास प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी है. उन्होंने शहनाज गिल के साथ म्यूजिक वीडियो भुला दूंगा किया. ये सॉन्ग जबरदस्त हिट हुआ. सिद्धार्थ जल्द टीवी पर वापसी करने वाले हैं. फिलहाल लॉकडाउन की वजह से इंडस्ट्री में काम ठप पड़ा है. रिपोर्ट्स हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला रश्मि देसाई के अपोजिट नागिन 4 में नजर आएंगे. हालांकि, सिद्धार्थ ने इन खबरों को गलत बताया है.