बिग बॉस 13 में इस हफ्ते के लग्जरी बजट टास्क में भी घरवालों का एग्रेसिव रवैया देखने को मिला. टास्क के दौरान 2 बार शहनाज गिल को चोट लगी. कोई बड़ा हादसा ना हो जाए इसलिए सेफ्टी को देखते हुए बिग बॉस ने लग्जरी बजट टास्क रद्द कर दिया.
क्यों मधुरिमा के खिलाफ हुई सिद्धार्थ शुक्ला की टीम?
शुक्रवार के एपिसोड का नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें लग्जरी बजट टास्क में कैप्टन रहीं मधुरिमा तुली को घरवाले टारगेट कर रहे हैं. मधुरिमा के पास कैप्टन बनने का मौका है, लेकिन कैप्टेंसी पाना उनके लिए मुश्किल हो रहा है. सिद्धार्थ शुक्ला, पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा प्रोमो वीडियो में मधुरिमा को टारगेट करते दिख रहे हैं.
Saara ghar kyun ho gaya hai #MadhurimaTuli ke khilaaf?
Jaaniye kaun banega captain aaj raat 10:30 baje
Anytime on @justvoot.@Vivo_India @AmlaDaburIndia @bharatpeindia @beingsalmankhan #BiggBoss13 #SalmanKhan #BB13 pic.twitter.com/LicuEcf2Zg
— COLORS (@ColorsTV) January 3, 2020Advertisement
सिद्धार्थ शुक्ला की टीम ने मधुरिमा के संचालन पर सवाल उठाए हैं. देखना होगा कैप्टेंसी के लिए मधुरिमा को घरवालों की सहमति मिल पाएगी या नहीं? कैप्टेंसी के लिए एक बार फिर से दोनों टीमों के बीच घमासान देखने को मिलेगा. बता दें, टास्क के वक्त जब मुधरिमा ने अपने नियम बनाए थे तो सिद्धार्थ-पारस ने मधुरिमा के फैसले पर आपत्ति जताई थी.
.@shefalijariwala ke saath dhakka mukki karne ki wajah se ho raha hai @sidharth_shukla aur @vishalsingh713 mein jhagda! @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BB13 pic.twitter.com/mxkzdE3ZfZ
— COLORS (@ColorsTV) January 2, 2020
बीते एपिसोड में लग्जरी बजट टास्क के दौरान घरवालों के बीच फिर से झड़प हुई. असीम रियाज-रश्मि देसाई की सिद्धार्थ शुक्ला से लड़ाई हुई. असीम ने सिद्धार्थ के स्वर्गीय पिता पर कमेंट किया. इसे लेकर असीम को ट्रोल भी किया जा रहा है. विशाल आदित्य सिंह और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच भी झगड़ा हुआ.