बिग बॉस में इस हफ्ते जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. बिग बॉस 13 के एंग्रीमैन सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस के लिए गुडन्यूज है. पिछले 2 दिनों से सिद्धार्थ के एविक्शन का ट्विस्ट उनके फैंस की धड़कनों को बढ़ाए हुए था. मगर बुधवार के एपिसोड में ये कंफर्म हो गया है कि सिद्धार्थ शुक्ला कहीं नहीं जा रहे हैं. वे एविक्ट नहीं हुए.
क्या था विवाद?
दरअसल, BB ट्रांसपोर्ट सर्विसेस टास्क के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला और माहिरा शर्मा के बीच छीना झपटी हुई थी. जिसमें माहिरा शर्मा सिर के बल जमीन पर गिर गईं. माहिरा शर्मा ने खुद पर हुए इस एग्रेशन और शारीरिक हिंसा के खिलाफ जोर शोर से आवाज उठाई. सिद्धार्थ और माहिरा के बीच जमकर लड़ाई हुई. पारस छाबड़ा और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच भी बहसबाजी हुई.
Kitni door tak jayegi @sidharth_shukla aur #ArhaanKhan ki kadwahat? #BiggBoss13#BB13 @BeingSalmanKhan @Vivo_India pic.twitter.com/5RFu7Us5QT
— COLORS (@ColorsTV) November 5, 2019
बिग बॉस ने सिद्धार्थ को क्या सजा दी?
बिग बॉस ने टास्क के दौरान जोश में होश खो देने पर सिद्धार्थ शुक्ला को फटकार लगाई. बिग बॉस ने सजा सुनाते हुए सिद्धार्थ शुक्ला को आने वाले दो हफ्तों के लिए नॉमिनेट किया है. हालांकि पहले बिग बॉस ने एक प्रोमो जारी किया था जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला को एविक्ट करने की बात कही गई थी. लेकिन दूसरे ही दिन प्रोमो में एविक्शन शब्द को बीप कर दिया गया. हमेशा से ही देखा गया है कि बिग बॉस के प्रोमो को मसालेदार बनाने के लिए बातों और एक्शन को तोड़ मरोड़कर पेश किया जाता है.
सिद्धार्थ के सपोर्ट में डॉली बिंद्रा
डॉली बिंद्रा ने माहिरा संग हुई झड़प में सिद्धार्थ को सपोर्ट किया है. डॉली ने माहिरा-सिद्धार्थ की छीना झपटी का स्क्रीनशॉट शेयर ट्वीट कर लिखा- ''गौर से देखो, शुक्ला अपनी तरफ प्रॉपर्टी को खींच रहा है और माहिरा उससे खींचने की कोशिश कर रही है. इसलिए ये टच करने का ब्लेम गेम कहां से आया. जान बूझकर आरोप लगाना.. लड़की आपकी इंटेंशन गलत हैं, आपका दिमाग गंदा है.''
Gaurse Dekho
Shukla pulling property towards him a
B mahirah snaches trying to snatch
So what this blame game of touching blah blah
AdvertisementAccusing intentionally hey gurl ir intentions are damn dirty minded #wesuppportsidshukla#SidhartShukla@BiggBoss @ColorsTV pic.twitter.com/xkC0atpsso
— Dolly D Bindra (@DollyBindra) November 5, 2019