बिग बॉस में बॉयफ्रेंड अरहान खान की री-एंट्री के बाद से रश्मि देसाई की गेम में सुधार हुआ है. बीते एपिसोड में रश्मि देसाई एक्टिव नजर आईं. उन्होंने चाय को लेकर सिद्धार्थ शुक्ला संग लड़ाई की. राशनिंग को लेकर सिद्धार्थ को घेरने के लिए रश्मि देसाई बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ प्लानिंग करती दिखीं.
लगता है अरहान खान की वापसी के बाद अचानक से रश्मि देसाई के गेम में आए बदलाव को सिद्धार्थ शुक्ला ने भी महसूस किया है. तभी तो मंगलवार के एपिसोड में सिद्धार्थ शहनाज गिल और माहिरा शर्मा के सामने रश्मि की तारीफ करते दिखे. सिद्धार्थ ने कहा कि रश्मि अच्छा खेल रही है. सिद्धार्थ को रश्मि की तारीफ करते देख शहनाज सरप्राइज होती हैं और एक्टर से इसकी वजह पूछती हैं. जवाब में सिद्धार्थ ने कहा- बहुत अच्छा है.
Yeh chai fight mein aap kisse support karenge? Comment for @sidharth_shukla and RT for @TheRashamiDesai! @Vivo_india @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BB13 pic.twitter.com/gRzUnGfRgz
— COLORS (@ColorsTV) December 3, 2019
रश्मि के लिए क्या बोलीं माहिरा शर्मा?
इसके बाद रश्मि के बदले तेवर पर माहिरा ने कहा- वो एक छोटा पमीरियन होता है, वैसे तो वो चुप रहता है लेकिन जब उसका मालिक आता है तो वो सब पर बजता है. लेकिन जैसे ही मालिक किनारे होता है फिर से वो डल पड़ जाता है. मैं आपको लिख कर दे रही हूं कि ये बस 2 दिन तक रहेगा. 2 दिन के बाद सब शांत हो जाएगा.
#Masla comparing #RashmiDesai with papillon
Such a cheap lady🤮🤮
— Piyush sood (@Piyushsood18) December 3, 2019
इसके बाद सिद्धार्थ ने माहिरा की बात पर रिएक्ट किया. उन्होंने कहा- ऐसा नहीं है, रश्मि पमीरियन नहीं है. सिद्धार्थ की ये बात सुन फिर शहनाज चौंक सी जाती हैं. बता दें, रश्मि देसाई को पमीरियन कहने पर सोशल मीडिया पर माहिरा शर्मा को ट्रोल भी किया जा रहा है. गेम की शुरुआत में रश्मि और माहिरा में अच्छी बॉन्डिंग थी. लेकिन अब दोनों साथ में नहीं खेल रही हैं.