scorecardresearch
 

फैंस को फिर याद आई सिद्धार्थ-रश्मि की केमिस्ट्री, वायरल हो रही ये फोटो

सिद्धार्श शुक्ला और रश्मि देसाई के सीरियल दिल से दिल तक को हर किसी ने खूब पसंद किया था. लेकिन उस सीरियल के बाद दोनों को फिर किसी सीरियल में साथ नहीं देखा गया. अब दोनों की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोगों को फिर उनकी वही खूबसूरत केमिस्ट्री याद आ गई है.

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई
सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई

Advertisement

बॉलीवुड के अलावा टीवी की भी कई ऐसी जोड़ियां होती हैं जिनकी केमिस्ट्री को देख हर कोई खुश हो जाता है. टीवी की एक ऐसी ही जोड़ी है सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई जिन्हें हर किसी ने सीरियल दिल से दिल तक में देखा था. उस सीरियल में दोनों की केमिस्ट्री का हर कोई दीवाना हो गया था. अब इतने समय बाद एक फैन ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए सिद्धार्थ और रश्मि का एक खूबसूरत स्केच सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

सिद्धार्थ-रश्मि की वायरल फोटो

सिद्धार्थ-रश्मि का ये स्केच इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों को उनकी उसी केमिस्ट्री की याद दिला रहा है जो कभी दिल से दिल तक में देखी जाती थी. अब उस सीरियल में दोनों ने ऐसा कमाल का काम किया था कि उसके बाद इन दोनों को कई मौकों पर फिर साथ काम करने के लिए कहा गया. लेकिन निजी जिंदगी में सिद्धार्थ और रश्मि के रिश्ते ज्यादा अच्छे नहीं रहे. बढ़ते तनाव के चलते दोनों ने एक दूसरे से दूरी बनाना ही ठीक समझा. बाद में सिद्धार्थ और रश्मि बिग बॉस सीजन 13 में फिर साथ नजर आए. रियलिटी शो में दोनों की तीखी नोक झोंक देखी गई, लेकिन फिर भी दर्शकों का प्यार उनके लिए कम नहीं हुआ.

Advertisement

View this post on Instagram

These two look too good together💑❤#sketches #couplesketches #pencilsketch #drawingindian #pencildrawing #indian_artists_club #sidra

A post shared by Anjali singh (@anjalisingh_avi) on

केआरके बोले, सारा दिन शिल्पा के साथ टिकटॉक बनाते हो, राज ने भी दिया जवाब

सलमान खान ने कोरोना वायरस पर लिखा गाना, जल्द आएगा वीडियो

बिग बॉस के बाद फिर मांग तेज हो गई कि सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई साथ में काम करे. इस बीच ये खबर भी आई कि एकता कपूर के सुपरहिट शो नागिन में रश्मि देसाई के साथ सिद्धार्थ शुक्ला भी दिखेंगे. लेकिन ऐसा होता दिखा नहीं और बाद में शो की शूटिंग को कोरोना के चलते रोक दिया गया.

इस समय लॉकडाउन के बीच रश्मि देसाई अपना चैट शो चला रही हैं वहीं दूसरी तरफ सिद्धार्थ घर के कामों में खुद को बिजी रख रहे हैं.

Advertisement
Advertisement