scorecardresearch
 

बिग बॉस के बाद फिर मिले रश्मि देसाई-देवोलीना भट्टाचार्जी, सिद्धार्थ शुक्ला से पूछा ये सवाल

देवोलीना और रश्मि देसाई पहले से ही अच्छी दोस्त हैं. दोनों की दोस्ती कोई नई बात नहीं थी. दोनों एक-दूसरे की बात को काफी अच्छे से समझती और जानती भी हैं.

Advertisement
X
देवोलीना-रश्मि देसाई
देवोलीना-रश्मि देसाई

Advertisement

बिग बॉस 13 खत्म हो चुका है और शो को सिद्धार्थ शुक्ला के रूप में अपना विजेता भी मिल गया है. हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस के घर में स्टार्स की जोड़ियां बनी हैं. कुछ जोड़िया कपल्स की बनीं तो कुछ काफी अच्छे दोस्त बनकर घर से बाहर निकले हैं. एक ऐसी ही दोस्ती बिग बॉस के घर में रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी की देखने को मिली थी.

देवोलीना भट्टाचार्जी और रश्मि देसाई पहले से ही अच्छी दोस्त हैं. दोनों की दोस्ती कोई नई बात नहीं थी. दोनों एक-दूसरे की बात को काफी अच्छे से समझती और जानती भी हैं. अब घर से बाहर आने के बाद देवोलीना और रश्मि देसाई एक बार फिर साथ नजर आई हैं. देवोलीना ने अपने फैन्स के साथ लाइव चैट सेशन किया था. लाइव चैट में साफ नजर आया कि दोनों एक-दूसरे के कितनी करीब हैं. हमने ये भी देखा कि देवोलीना Sidra का पक्ष ले रही थीं.

Advertisement

दरअसल Sidra सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के नाम की शॉर्टफॉर्म है. फैन्स को टीवी सीरियल दिल से दिल तक में दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद आई थी. यहां तक कि बिग बॉस के घर में दोनों की लड़ाई को भी फैन्स ने काफी एन्जॉय किया था. वीडियो में देवोलीना ने रश्मि देसाई को एक स्पेशल गिफ्ट भी दिया है. देवोलीना ने रश्मि के अपनी और उनकी तस्वीरों का एक कोलाज दिया है.

View this post on Instagram

"True friend will always show you the mirror." Watch me on today's episode in #biggboss13 talking with housemates about their game plans. "OMG with #devoleena "❤️ Video Courtesy @colorstv Styled by : @styledose1 Outfit : @pankhclothing Jewellery : @rimayu07 MUA & hair : @talesofshadows #devoleenabhattacharjee #devoshmi #devoleena #colorstv #weekendkavaarupdates

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena) on

Coronavirus ALERT: ऋतिक रोशन ने पहने ग्लव्स, अनुपम ने किया नमस्ते

पाक डायरेक्टर ने लाइव शो में महिला को दी गालियां, माहिरा खान ने जमकर लताड़ा

देवोलीना का नाम भी सिद्धार्थ शुक्ला के साथ जुड़ चुका है. सिद्धार्थ शुक्ला के फैन्स ने #Sidleena का इस्तेमाल किया था. लेटेस्ट लाइव चैट में देवोलीना ने सिद्धार्थ शुक्ला से शादी के बारे में पूछा था. सिद्धार्थ शुक्ला ने इस पर जवाब दिया था, 'नहीं यार देवोलीना, अभी तक कोई शादी के लिए नहीं मिली. तेरी नजर में कोई है तो बता मेरे को.'

Advertisement
Advertisement