scorecardresearch
 

क्या सिद्धार्थ शुक्ला की जिंदगी में है कोई स्पेशल लड़की? रिलेशनशिप स्टेट्स का किया खुलासा

सिद्धार्थ शुक्ला ने खुलासा किया कि उनका अभी शादी करने का कोई प्लान नहीं है. एक्टर ने कहा कि मैं किसी को डेट नहीं कर रहा हूं. मैं उतना ही सिंगल हूं जितना मैं हो सकता हूं.

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला
सिद्धार्थ शुक्ला

Advertisement

टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजिबल बैचलर सिद्धार्थ शुक्ला की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इस हैंडसम हंक की लड़कियां दीवानी हैं. फैंस के बीच अक्सर ये सवाल ट्रेंड करता है कि सिद्धार्थ शुक्ला सिंगल हैं या नहीं? इसका खुलासा अब खुद सिद्धार्थ ने किया है.

सिद्धार्थ शुक्ला ने दिल्ली टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो सिंगल हैं. एक्टर ने अपनी फीमेल फैन फॉलोइंग पर बोलते हुए कहा- ये काफी अद्भुत है. लेकिन ये लड़कियां कहां हैं? क्या उनका अस्तित्व बस इंटरनेट पर ही है? इसके अलावा सिद्धार्थ ने ये भी खुलासा किया कि उनका अभी शादी करने का कोई प्लान नहीं है. एक्टर ने कहा- मैं किसी को डेट नहीं कर रहा हूं. मैं उतना ही सिंगल हूं जितना मैं हो सकता हूं.

View this post on Instagram

Advertisement

A big THANK YOU to each one of you for all the love and support :) Love you all! . . #thankyou #loveyouall

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) on

बिग बॉस के बाद रश्मि-देवोलीना का रीयूनियन, दोनों ने जमकर की मस्ती

शहनाज का शो नहीं देख रहे सिद्धार्थ

सिद्धार्थ ने इंटरव्यू में ये भी खुलासा किया कि वे अपनी दोस्त शहनाज गिल का शो फॉलो नहीं कर रहे हैं. एक्टर ने कहा- मैं शहनाज के संपर्क में हूं. शहनाज ही इकलौती ऐसी हैं जिनसे मैं बिग बॉस खत्म होने के बाद मिला हूं. लेकिन सच कहूं तो मैं उनका शो मुझसे शादी करोगे को फॉलो नहीं कर रहा हूं.

Ex गर्लफ्रेंड्स विवाद पर सिद्धार्थ ने तोड़ी चुप्पी, शिल्पा पर बोलने से बचे

आसिम रश्मि संग अब कैसे हैं सिद्धार्थ के रिश्ते?

सिद्धार्थ का कहना है कि बिग बॉस में रश्मि देसाई-आसिम रियाज संग हुई लड़ाइयों पर अब उन्हें हंसी आती है. सिद्धार्थ ने कहा- जब मैं कभी बैठकर उन सभी चीजों के बारे में सोचता हूं तो मुझे उन लड़ाइयों पर हंसी आती है. मुझ उम्मीद है कि अब मेरा रश्मि देसाई और आसिम रियाज के साथ बॉन्ड कूल है. जब भी कभी मैं उनसे मिलूंगा, मुझे लगता है शो खत्म होते वक्त जैसा हमारा इक्वेशन था, वैसा ही बॉन्ड हम शेयर करेंगे. मैं जिंदगी में आगे बढ़ना पसंद करता हूं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement