scorecardresearch
 

बिग बॉस 13 से निकलने के बाद किन कंटेस्टेंट्स से हुई सिद्धार्थ शुक्ला की बातचीत?

सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस हाउस में जीतने आए थे, ये बात सभी जानते हैं. ऐसा भी कहा गया क्योंकि सिद्धार्थ की जीत पहले से फिक्स्ड है इसलिए सिद्धार्थ को अपनी जीत पर भरोसा था.

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला
सिद्धार्थ शुक्ला

Advertisement

बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला की कई कंटेस्टेंट्स से लड़ाई हुई थी. कम ही कंटेस्टेंट्स ऐसे रहे जिनके साथ पूरा सीजन सिद्धार्थ की इक्वेशन अच्छी रही. बिग बॉस 13 को खत्म हुए कई दिन हो चुके हैं. ऐसे में सभी फैंस जानना चाहेंगे कि घर से निकलने के बाद सिद्धार्थ की किन कंटेस्टेंट्स से बात हुई है?

एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में सिद्धार्थ शुक्ला ने इसका खुलासा किया है. सिद्धार्थ शुक्ला ने बताया कि उनकी दलजीत कौर, देवोलीना भट्टाचार्जी, शहनाज गिल, पारस छाबड़ा से बात हुई है. जब सिद्धार्थ से आसिम रियाज के बारे में पूछा गया तो सिद्धार्थ ने कहा- घर से निकलने के बाद हमारी लड़ाई सुलझ गई थी. हमने एक-दूसरे से बात कर चीजों को खत्म कर दिया है. अब हमारे बीच कोई विवाद नहीं है. लेकिन शो से बाहर आने के बाद मेरी आसिम संग कोई बात नहीं हुई है.

Advertisement

View this post on Instagram

A big THANK YOU to each one of you for all the love and support :) Love you all! . . #thankyou #loveyouall

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) on

क्या सलमान ने बिग बॉस में किया था सिद्धार्थ को फेवर? एक्टर ने दिया जवाब

सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस हाउस में जीतने आए थे, ये बात सभी जानते हैं. ऐसा भी कहा गया क्योंकि सिद्धार्थ की जीत पहले से फिक्स्ड है इसलिए सिद्धार्थ को अपनी जीत पर भरोसा था. सिद्धार्थ शुक्ला को सीजन 13 का फिक्स्ड और बायस्ड विनर कहा जा रहा है. सलमान खान के सिद्धार्थ को सपोर्ट करने के भी आरोप हैं.

क्यों सिद्धार्थ शुक्ला ने नहीं लिया 10 लाख का मनी बैग? एक्टर ने बताई वजह

क्या सलमान ने किया था सिद्धार्थ को सपोर्ट?

स्पॉटबॉय के साथ हुई बातचीत में सिद्धार्थ ने सलमान खान के उनकी जर्नी को फेवर करने के आरोपों को गलत बताया. एक्टर ने कहा- ये बहुत ही बेवकूफाना इल्जाम है. मुझे ऐसा नहीं लगता. सलमान खान मुझ पर हमेशा स्ट्रिक्ट रहे हैं. मुझे झगड़े के लिए उकसाया गया फिर मैंने रिएक्ट किया. लेकिन मुझे ही नॉमिनेट किया गया. मुझे ही ज्यादा सफर करना पड़ा. क्लास मेरी ही लगी. मुझे दिक्कत आई, मुझे कहना चाहिए मेरे साथ पक्षपात हुआ.

Advertisement

Advertisement
Advertisement