scorecardresearch
 

विंदू दारा सिंह के सपोर्ट करने पर सिद्धार्थ शुक्ला ने कही ये बड़ी बात

Bigg Boss 13 सिद्धार्थ शुक्ला ने खुलासा किया कि वे विंदू दारा सिंह से जिंदगी में कभी नहीं मिले थे. वे उनके शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने बिग बॉस 13 की जर्नी में उन्हें सपोर्ट किया.

Advertisement
X
Bigg Boss 13 सिद्धार्थ शुक्ला
Bigg Boss 13 सिद्धार्थ शुक्ला

Advertisement

बिग बॉस के एक्स विनर विंदू दारा सिंह ने सिद्धार्थ शुक्ला को पैशनेटली सपोर्ट किया था. विंदू पहले दिन से सिद्धार्थ के लिए सोशल मीडिया पर वोट्स मांग रहे थे. सिद्धार्थ के हर एक्शन और रिएक्शन को विंदू जस्टिफाई करते थे. अब एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ से विंदू के सपोर्ट के बारे में पूछा गया.

स्पॉटबॉय से बातचीत में सिद्धार्थ ने कहा- जब मैं घर में था मुझे पता भी नहीं था कि विंदू दारा सिंह मुझे सपोर्ट कर रहे हैं. जब मैं घर से आया तो मुझे मालूम पड़ा कि विंदू ने पूरी जर्नी में मेरा साथ दिया है. सिद्धार्थ शुक्ला से विंदू के उन्हें एग्रेसिवली सपोर्ट करने की वजह भी पूछी गई. तो सिद्धार्थ ने खुलासा किया कि वे विंदू से जिंदगी में कभी नहीं मिले थे. वे उनके शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने बिग बॉस 13 की जर्नी में उन्हें सपोर्ट किया.

Advertisement

क्या पैसों के लिए आकांक्षा पुरी पर डिपेंडेंट रहते थे पारस छाबड़ा? एक्टर ने दिया जवाब

View this post on Instagram

A big THANK YOU to each one of you for all the love and support :) Love you all! . . #thankyou #loveyouall

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) on

सिद्धार्थ ने कहा- पता नहीं विंदू में मुझमें क्या देखा. उनके सपोर्ट का मैं आभारी हूं. मुझे शो से बाहर आने के बाद ही पता चला कि विंदू दारा सिंह ने मेरा जबरदस्त तरीके से सपोर्ट किया था. मेरी बहन ने मुझे कहा कि जैसे उमर बाहर आसिम को सपोर्ट कर रहे थे, ठीक वैसे ही विंदू भी मेरे सपोर्ट में उतरे थे. ये काफी स्वीट था. क्योंकि विंदू को मेरा सपोर्ट कर कुछ नहीं मिलना था. ये उनकी उदारता है.

बिग बॉस 14 में होंगी जैस्मिन भसीन, एक्ट्रेस बोलीं- मैं कंटेस्टेंट बनने के लिए फिट नहीं

शहनाज संग रिश्ते पर क्या बोले सिद्धार्थ?

सिद्धार्थ ने शहनाज संग अपनी इक्वेशन बताते हुए कहा कि वे और शहनाज सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. एक्टर ने कहा- मैं जिंदगी भर उनके साथ रहूंगा. मैं शहनाज को काफी पसंद करता हूं. क्योंकि वो बाकियों से अलग हैं, रेग्युलर लड़की जैसी नहीं हैं. जो भी मोमेंट मैंने शहनाज के साथ बिताए वे एंटरटेनिंग थे. वो काफी मस्ती से भरे थे. सिद्धार्थ शुक्ला ने ये भी बताया कि वे शहनाज से शादी नहीं करने जा रहे हैं. वे शहनाज से प्यार नहीं करते हैं. दोनों के बीच बस दोस्ती है, प्यार नहीं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement