बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी. फैंस ने दोनों की जोड़ी को सिडनाज का नाम दिया था. अब शो तो खत्म हो गया लेकिन फैंस की दोनों को साथ देखने की इच्छा पूरी नहीं हो पाई. लेकिन अब फैंस की वो इच्छा पूरी होती दिख रही है. खबरों की माने तो सिद्धार्थ और शहनाज साथ में एक रोमांटिक डांस करने जा रहे हैं.
अवॉर्ड शो में परफॉर्म करेंगे सिडनाज?
Bollywoodlife.com के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज बहुत जल्द मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड 2020 में परफॉर्म करते दिखाई देंगे. दोनों ने डांस रिहर्सल करना भी शुरू कर दिया है. उसी डांस की एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में सिद्धार्थ और शहनाज एक दूसरे का हाथ पकड़ खूबसूरत डांस कर रहे हैं. इस वीडियो को देख सिडनाज की परफॉर्मेंस को लेकर गजब का बज बन गया है और फैंस उनका डांस देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
#SidharthShukla & #ShehnaazGill's latest dance rehearsal video! Most probably it's for an awards show. Take a look :#SidNaaz #HangoverOfSid pic.twitter.com/PDURMgQPcg
— Sarah 💫 (@SamayraKabir) February 25, 2020
अब सिद्धार्थ और शहनाज की बिग बॉस के घर में ऐसी बॉन्डिंग देखने को मिली थी कि फैंस ने उनकी लड़ाई को भी काफी पसंद किया और उनकी साथ होने वाली क्यूट मस्ती को भी. बिग बॉस खत्म होने के बाद भी सिद्धार्थ और शहनाज खबरों में बने हुए हैं. एक तरफ सिद्धार्थ शुक्ला अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ शहनाज गिल शो मुझसे शादी करोगे में देंखी जा सकती हैं. शो में शहनाज के अलवा पारस का भी स्वयंवर करवाया जाएगा.
सिडनाज ने पहले भी किया रोमांटिक डांस
Humaari Punjab ki #KatrinaKaif ke liye @sidharth_shukla ne liya ek Punjabi avatar!
Dekhiye yeh performance aaj raat 9 PM on #BB13GrandFinale.
Anytime on @justvoot @vivo_india @AmlaDaburIndia @beingsalmankhan #BiggBoss13Finale #BB13Finale #BiggBoss #BiggBoss13 #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/9RFZmMwLei
— COLORS (@ColorsTV) February 15, 2020
याद दिला दें, ये पहला मौका नहीं है जब सिडनाज एक रोमांटिक डांस परफॉर्मेंस दे रहे हो. इससे पहले बिग बॉस के फिनाले में भी दोनों ने बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस दी थी. तब सिद्धार्थ और शहनाज ने 'हौली हौली' गाने पर साथ में डांस किया था.
क्या कटरीना कैफ को डेट कर रहे हैं विक्की कौशल, एक्टर बोले डेटिंग खूबसूरत अहसास है
फिल्मफेयर अवॉर्ड पर अनन्या का खुलासा, रातभर प्रैक्टिस के बाद भूल गई थी विनिंग स्पीच