एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला जब बिग बॉस हाउस में थे तब भी ट्रोल हो रहे थे. अब शो जीतने के बाद भी उनकी जमकर आलोचना हो रही है. हेटर्स ने सिद्धार्थ शुक्ला की जीत पर सवाल उठाते हुए उन्हें बिग बॉस 13 का फिक्स्ड विनर घोषित किया है और आसिम रियाज को विजेता बताया है. अब एक ट्वीट के जरिए सिद्धार्थ ने ट्रोलर्स से किसी को नीचा ना दिखाने की अपील की है.
सिद्धार्थ शुक्ला ने ट्वीट में क्या लिखा?
सिद्धार्थ ने ट्वीट कर हेटर्स से पॉजिटिविटी बनाए रखने की मांग की है. एक्टर ने लिखा- समय आ गया है कि हम एक दूसके को ऊपर उठाए नाकि नीचा दिखाने की कोशिश करें. पॉजिटिविटी की तलाश में हूं. आप सभी के समर्थन और प्यार के लिए बहुत आभारी हूं. किसी को नीचा मत दिखाओ. हमेशा मेरा समर्थन करते रहना क्योंकि आपका प्यार वास्तव में मेरे लिए अनमोल है. #AlwaysBePositive #LoveYouAll.
क्या बिग बॉस 13 के Fixed विनर हैं सिद्धार्थ? पारस ने बताया सच
It's time we pull each other up, not down....Looking forward to positivity! Extremely grateful for all your support and love....Let's not pull anybody down! Always keep supporting me as your love is truly priceless for me! #AlwaysBePositive #LoveYouAll
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) February 28, 2020
दूसरे ट्वीट में एक्टर ने अपने सपोर्ट्स का धन्यवाद करते हुए लिखा- #WeLoveSidharth के साथ सभी SidHearts के लिए प्यार. बस आप में से हर एक को बताना चाहता हूं कि सिद्धार्थ भी आपसे प्यार करता है. बहुत बहुत धन्यवाद
Humbled by all the SidHearts with #WeLoveSidharth ........just want to tell each and every one of you Sidharth loves you too ! And
A VERY BIG THANK YOU
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) February 29, 2020
शहनाज के बाद शेफाली का टिकटॉक वीडियो वायरल, खुशी में फैंस ने रख दी ये मांग
शिल्पा शिंदे ने नहीं लौटाई बिग बॉस की ट्रॉफी
बता दें, लोगों ने ही नहीं, सिद्धार्थ शुक्ला के बिग बॉस जीतने पर सेलेब्स ने भी आपत्ति जताई थी. इनमें सबसे बड़ा नाम शिल्पा शिंदे का है. शिल्पा ने तो ये भी कहा था कि अगर चैनल सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस की ट्रॉफी देगा तो वे अपनी विनर ट्रॉफी वापस कर देंगी. अब सिद्धार्थ शो तो जीत गए. लेकिन एक्स विनर शिल्पा शिंदे ने अपनी ट्रॉफी वापस नहीं की है.