scorecardresearch
 

विंदु संग लाइव आए सिद्धार्थ शुक्ला, फैन्स ने जमकर बरसाया प्यार, Video

सिद्धार्थ शुक्ला को लाइव देखकर फैन्स के उत्साह और खुशी का ठिकाना नहीं था. उन्होंने सिड को देखते ही कमेंट्स की बारिश कर दी. कई फैन्स ने उनसे सवाल किए तो बाकियों ने उनपर खूब प्यार बरसाया. विंदु भी सिद्धार्थ को मिलने वाले इस प्यार को देखकर बेहद खुश थे. उन्होंने सिद्धार्थ के साथ मिलकर कमेंट्स पढ़े.

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला
सिद्धार्थ शुक्ला

Advertisement

बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला आज आज भी फैन्स के फेवरेट बने हुए हैं. फैन्स अपने फेवरेट सिड की एक झलक पाने के लिए उत्सुक रहते हैं. ऐसे में अब सिद्धार्थ शुक्ला ने उन्हें अपनी एक झलक दे ही दी. सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम लाइव पर फैस से बातचीत की. ये सब विंदु दारा सिंह की वजह से हो पाया.

विंदु दारा सिंह ने शुरू से ही सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट किया है. विंदु और सिद्धार्थ रविवार को साथ में लाइव आए. विंदु के इस लाइव वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला उनके साथ थे. दोनों एक्टर्स ने फैन्स से बातें की. ऐसे में विंदु ने वादा किया कि अब सिद्धार्थ इसी तरह और भी ज्यादा लाइव आया करेंगे और अपने फैन्स से बातें करेंगे.

सिद्धार्थ शुक्ला को लाइव देखकर फैन्स के उत्साह और खुशी का ठिकाना नहीं था. उन्होंने सिड को देखते ही कमेंट्स की बारिश कर दी. कई फैन्स ने उनसे सवाल किए तो बाकियों ने उनपर खूब प्यार बरसाया. विंदु भी सिद्धार्थ को मिलने वाले इस प्यार को देखकर बेहद खुश थे. उन्होंने सिद्धार्थ के साथ मिलकर कमेंट्स पढ़े.

Advertisement

View this post on Instagram

#sidharthshukla #vindudarasingh #shehnaazgill #sidnaaz

A post shared by Shehnaazfc27 (AA Creations) (@shehnaazfc27) on

आ गया बॉलीवुड फिल्मों का सबसे रोमांटिक महीना, सावन के सुपरहिट गाने

सरोज खान के नाम ⁣माधुरी दीक्षित का इमोशनल नोट, मां की तरह रखा मेरा ख्याल...

बिग बॉस में बनी शहनाज संग जोड़ी

बता दें कि बीस बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला सबसे माहिर और विवादित खिलाड़ी बनकर उभरे थे. उनका कदा मुकाबला आसिम रियाज और पारस छाबड़ा के साथ था. वहीं सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी शहनाज गिल के साथ जमी थी. सिडनाज के नाम से जानी जाने वाली इस जोड़ी से फैन्स को प्यार है और वे दोनों क साथ देखना चाहते हैं. इसी के चलते सिद्धार्थ और शहनाज ने भुला दूंगा गाने के म्यूजिक वीडियो में भी काम किया था.

Advertisement
Advertisement