scorecardresearch
 

सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट इस गाने पर थिरकने वाले हैं...

अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट आने वाली फिल्म 'कपूर एंड संस' में एक सुपरहिट हरियाणवी गाने पर थिरकने वाले हैं. इस गाने का नाम है 'लड़की ब्यूटीफुल कर गयी चुल'. 2014 में इस गाने को मशहूर हरियाणवी सिंगर फजिलपुरिया ने गाया और रैप का हिस्सा बादशाह ने गाया है.

Advertisement
X
सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट
सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट

अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट आने वाली फिल्म 'कपूर एंड संस' में एक सुपरहिट हरियाणवी गाने पर थिरकने वाले हैं. इस गाने का नाम है 'लड़की ब्यूटीफुल कर गयी चुल'. 2014 में इस गाने को मशहूर हरियाणवी सिंगर फजिलपुरिया ने गाया और रैप का हिस्सा बादशाह ने गाया है.

Advertisement

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक इस गाने की शूटिंग कुछ दिनों पहले मुंबई में की गयी है. जिसे खुद शकुन बत्रा ने डायरेक्ट किया है. इस गाने पर आलिया के साथ सिद्धार्थ ने जमकर डांस किया है.

इसके पहले भी करण जौहर की फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में पंजाबी सिंगर इंदीप बक्शी का गाना 'सैटरडे सैटरडे' लिया गया था, जो पहले से ही सुपरहिट गाना था. ऐसा लगता है कि नए गानों की जगह अब करण ने अपनी फिल्मों में पहले से ही हिट गानों को प्रयोग करने का फार्मूला शुरू कर दिया है. देखें वीडियो...

Advertisement
Advertisement