सिद्धार्थ शुक्ला ने रियलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 13 के दौरान करोड़ों दिल जीते. हालांकि, वह पहले से ही एक चर्चित टीवी स्टार थे और उन्होंने बालिका वधू, दिल से दिल तक जैसे शोज में काम किया था. लेकिन फिर भी बिग बॉस के दौरान उनकी लोकप्रियता में कमाल का इजाफा हुआ. शो को खत्म हुए कई महीने हो चुके हैं लेकिन उनके फैन्स अभी भी अक्सर ट्विटर पर सिद्धार्थ शुक्ला के नाम से हैशटैग ट्रेंड कराते रहते हैं. सिड भी अपने फैन्स को निराश नहीं करते.
हाल ही में जब ट्विटर पर हैश टैग #SidKiSelfie ट्रेंड करना शुरू हुआ तब भी सिद्धार्थ ने कुछ ऐसा ही किया. कई ट्वीट्स आने के बाद उन्होंने ट्विटर पर अपनी एक सेल्फी शेयर कर ही दी. जाहिर है फैन्स के दीवानेपन को डबल करने के लिए इतना काफी था. सिद्धार्थ ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "तुम लोग अच्छी तरह जानते हो कि ये करने से मुझे कितनी ज्यादा नफरत है.... लेकिन क्या करूं करना ही पड़ा... लेकिन प्लीज इसे आदत मत बना लेना दोस्तों, तुम्हें ढेर सारा प्यार."
सिद्धार्थ ने फैन्स के सामने ग्रैटिट्यूड दिखाते हुए कहा, "आपकी इच्छा आपका आदेश है. #SidKiSelfie." कमाल की बात तो ये रही कि इसके बाद एक फैन ने कमेंट किया कि अब तुमने ऐसा कर दिया है तो अब सिद्धार्थ शुक्ला की फैन गर्ल्स #SidKiPappi #SidKaSixPack #SidKeBicep #SidKeLegs ट्रेंड कराएंगी."
You guys know exactly how much I hate doing this .... couldn’t help had to give in .... but please don’t make this a habit 😋 love you guys.. Your wish.. my command.. #SidKiSelfie pic.twitter.com/25UhgbpdP4
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) April 8, 2020
हिट हुआ गानाAfter this,
SidFan Girls will be like~#SidKiPuppi#SidKaSixPack#SidKeBiceps#SidKeLegs
Soch lo Siddy boi😝😂😂
Fan Girls ke demand badhne wale😂#SidKiSelfie
— ❤️Blunt BairaGi Baba~Sid❤️ (@BabaBiggBossB) April 8, 2020
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की कैमिस्ट्री बिग बॉस सीजन 13 की सबसे हिट जोड़ियों में से एक रही. सिद्धार्थ के घर से बाहर आने और शो के खत्म होने के बाद भी इस जोड़ी की डिमांड बनी रही. दोनों का म्यूजिक वीडियो भुला दूंगा जबरदस्त हिट साबित हुआ. गाने ने यूट्यूब पर महज एक हफ्ते में 45 लाख से ज्यादा हिट्स पा लिए.