scorecardresearch
 

हीरोपंती में भी सुनाई देगी हीरो वाली धुन

जैकी श्रॉफ की हीरो फिल्म की लोकप्रिय धुन को उनके बेटे टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती में भी इस्तेमाल किया जाएगा. इस धुन को हीरोपंती के सांग “मेरे नाल व्हिसल बजाओ” में डाला गया है.

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ

हीरो फिल्म की बांसुरी वाली धुन तो आपको याद होगी और वह सीन भी जिसमें अमरीश पुरी भारत भूषण से हीर रांझा वाली धुन बजाने को कहता है, वही धुन जो काफी लोकप्रिय हुई और अकसर लोगों की फोन की रिंग टोन के तौर पर सुनी जा सकती है. अब जैकी श्रॉफ की इसी लोकप्रिय धुन को उनके बेटे टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती में भी इस्तेमाल किया जाएगा. इस धुन को हीरोपंती के सांग 'मेरे नाल व्हिसल बजाओ' में डाला गया है.

Advertisement

फिल्म के डायरेक्टर शब्बीर खान कहते हैं, 'हम हीरो में बांसुरी पर बजी धुन को शामिल करना चाहते थे और इसके लिए हमने सा रे गा मा से राइट्स भी खरीद लिए हैं. हीरोपंती की नई जोड़ी (जैकी श्रॉफ और कृति शैनन) है, जिस वजह से इसे मॉडर्न बना दिया गया है.' इस धुन को लिए जाने से टाइगर भी बेहद खुश हैं. फिल्म के डायरेक्टर को अब इंतजार है तो जैकी श्रॉफ के रिएक्शन का.

Advertisement
Advertisement