अनिल कपूर और अनुपम खेर की दोस्ती अब रिश्तेदारी में नहीं बदल पाएगी. खबरों की मानें तो अनुपम खेर के बेटे सिकंदर ने सोनम कपूर की कजिन सिस्टर प्रिया सिंह से सगाई तोड़ ली है.
बता दें कि कुछ महीने पहले ही सिकंदर खेर ने अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया सिंह से सगाई की थी. अनुपम खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दोनों की सगाई की तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी थी.
Happy to share that our dearest @sikandarbk got engaged to wonderful Priya Singh, d/o dear Jasjit & Kavita Singh.:) pic.twitter.com/zkRxbD5EET
— Anupam Kher (@AnupamPkher) January 30, 2016
लेकिन अब खबर है कि ये शादी नहीं हो पाएगी क्योंकि सिकंदर ने सगाई ही तोड़ दी है. इसके पीछे वजह दोनों के बीच बढ़ते लड़ाई-झगड़े को बताया जा रहा है. दरअसल दोनों की लाइफस्टाइल में काफी अंतर है जिसके चलते इन दोनों के बीच दूरियां काफी बढ़ गई थीं.
बता दें कि सिकंदर और प्रिया की सगाई में सिंकदर के माता-पिता किरण खेर और अनुपम खेर, अभिनेता अनिल कपूर, अभिषेक बच्चन, जया बच्चन और पामेला चोपड़ा सहित बॉलीवुड के कई सितारें शामिल हुए थे.