scorecardresearch
 

आज कल खामोशी ही है शाहरुख खान की आवाज!

बॉलीवुड के बादशाह खान यानि शाहरुख अपने बेबाक जवाब और टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं. आमतौर पर शाहरुख को एक बेहतरीन वक्ता माना जाता है लेकिन इन दिनों शाहरुख खान को लगता है कि खामोशी भी कई बार हजार बातें कह जाती हैं जो शायद आपकी जुबान नहीं कह पाती.

Advertisement
X
शाहरुख खान (फाइल फोटो)
शाहरुख खान (फाइल फोटो)

बॉलीवुड के बादशाह खान यानी शाहरुख अपने बेबाक जवाब और टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं. आमतौर पर शाहरुख को एक बेहतरीन वक्ता माना जाता है लेकिन इन दिनों शाहरुख खान को लगता है कि खामोशी से भी कई बार हजार बातें कह जाती हैं जो शायद आपकी जुबान नहीं कह पाती.

Advertisement

शाहरुख खान ने इस बारे में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा. शाहरुख ने लिखा, 'कई बार लोगों से बातचीत के दौरान मुझे ये एहसास होता है कि कभी-कभी चुप्पी या खामोशी ही मेरी जुबान का एकमात्र स्रोत होती हैं.'

बॉलीवुड के किंग खान की ये बातें दिल छू लेने वाली हैं. इन दिनों शाहरुख काफी उत्साहित हैं, क्योंकि उनकी फिल्म 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' की रिलीज को एक हजार हफ्ते पूरे हो रहे हैं.

Advertisement
Advertisement