''सिलसिला बदलते रिश्तों का'' में मिष्ठी के रोल में दिखीं एक्ट्रेस तेजस्विनी प्रकाश को बिग बॉस 13 के लिए अप्रोच किया गया था. लेकिन एक्ट्रेस ने सलमान खान के शो का हिस्सा बनने से मना कर दिया है. इसकी पुष्टि खुद तेजस्विनी प्रकाश ने की है.
पिंकविला से बातचीत में तेजस्विनी प्रकाश ने कहा, ''मुझे बिग बॉस 13 के लिए अप्रोच किया गया था. लेकिन मैंने अभी एक रियलिटी शो खत्म किया है इसलिए मुझे ब्रेक चाहिए. लेकिन हां, इस पर काम चल रहा है. शायद किसी और सीजन में फैंस मुझे बिग बॉस में देखें.''
मालूम हो तेजस्विनी प्रकाश ने खतरों के खिलाड़ी 10 में पार्टिसिपेट किया है. वे शो से एलिमिनेट हो गई हैं. तेजस्विनी टॉप 3 में अपनी जगह नहीं बना पाईं. जबसे तेजस्वनी के बिग बॉस 13 में आने की खबरें सामने आई फैंस काफी एक्साइटेड थे. लेकिन अभी लोगों को अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को रियलिटी शो में देखने के लिए इंतजार करना पड़ेगा.
View this post on Instagram
Advertisement
वर्कफ्रंट पर तेजस्विनी कई टीवी शोज में दिखी हैं. पहला लीड रोल उन्हें कलर्स के शो संस्कार: धरोहर अपनों की से मिला था. इसमें उनके अपोजिट जय सोनी थे. इसके बाद वे स्वरागिनी, पहरेदार पिया की, रिश्ता लिखेंगे हम नया जैसे शो में नजर आई हैं.
बात करें बिग बॉस की तो 13वां सीजन 29 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. इस बार शो में सेलेब्स ही पार्टिसेपट कर रहे हैं. बताते चलें कि सलमान के शो में कंटेस्टेंट्स को 4 हफ्ते के अंदर ही फिनाले में पहुंचने का मौका मिलेगा.