scorecardresearch
 

होली पर 'सिलसिला' को भुलाना मुश्किल, दिलचस्प है रेखा-जया बच्चन का ये वीडियो

बॉलीवुड में होली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इसी बीच रेखा और जया बच्चन का एक का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में रेखा और जया एक-दूसरे को रंग लगा रही हैं.

Advertisement
X
सिलसिला में अमिताभ, रेखा और जया ने एक साथ स्क्रीन साझा किया था.
सिलसिला में अमिताभ, रेखा और जया ने एक साथ स्क्रीन साझा किया था.

Advertisement

बॉलीवुड में होली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. सभी बॉलीवुड सेलेब्स होली फेस्टिवल को खूब एन्जॉय करते हैं. सभी सेलेब और प्रोडक्शन हाउस, लोगों को होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस बीच होली के मौके पर रेखा और जया बच्चन का एक का भी एक वीडियो सामने आया है. इसमें रेखा और जया एक-दूसरे को रंग लगाती नजर आ रही हैं.

दरअसल, ये वीडियो सिलसिला का है. इसे यश राज फिल्म के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट कर लोगों को रंगों के पर्व की शुभकामनाएं दी गई हैं. वीडियो शेयर के साथ कैप्शन लिखा है- Holi = Happiness. ☺️ #HappyHoli2019 #Silsila

क्या है वीडियो में

'सिलसिला' के इस वीडियो में जया, रेखा को पहली होली की मुबारकबाद दे रही हैं. और दोनों एक-दूसरे को रंग लगा रही हैं. इस दौरान जया और रेखा दोनों ही काफी खुश हैं. फिल्म में जया बच्चन और रेखा के अलावा अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, संजीव कुमार और कुलभूषण खरबंदा जैसे सितारे भी अहम रोल में हैं. इस फिल्म को यश चोपड़ा ने निर्देशित किया था.

Advertisement

बता दें कि ये फिल्म काफी चर्चा में थी. फिल्म की कहानी एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर पर बेस्ड थी. फिल्म में अमिताभ-रेखा के बीच विवाहेतर प्रेम और पति पत्नी के रूप में जया-अमिताभ के रिश्ते में उलझन को बखूबी दिखाया गया था. 1981 में आई फिल्म का गाना रंग बरसे भी होली पर काफी मशहूर है. इस गाने को भी अमिताभ बच्चन ने ही गाया था. ये फिल्म अमिताभ-रेखा-जया की साथ में आखिरी फिल्म थी.

कहा यह भी जाता है कि जिस वक्त सिलसिला का निर्माण हो रहा था, रियल लाइफ में भी अमिताभ बच्चन, जया और रेखा के आपसी रिश्तों में कश्मकश थी. इसे यश चोपड़ा की यादगार फिल्मों में शुमार किया जाता है. इसके गाने आज भी बड़ी शिद्दत से सुने जाते हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में अमिताभ बच्चन की फिल्म बदला रिलीज हुई है. फिल्म में तापसी पन्नू भी अहम रोल में हैं. बदला को बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. वहीं रेखा और जया दोनों ने ही बॉलीवुड से दूरी बना रखी है.

Advertisement
Advertisement