कंगना रनौत को अपने बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है. कंगना बॉलीवुड में नेपोटिज्म से लेकर आउटसाइडर्स के साथ होने वाले व्यवहार, अपनी फिल्मों और सुशांत सिंह राजपूत के बारे में खुलकर बात करती आई हैं. इसके लिए फैन्स और सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी खूब तारीफ भी की है. अब बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने कंगना रनौत के खुलकर बोलने के अंदाज की सराहना की है.
पावरफुल इंसान ने मेरा करियर खराब करने की कोशिश की: सिमी ग्रेवाल
सिमी ग्रेवाल ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें कंगना रनौत का बोल्ड अंदाज पसंद है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कैसे एक पावरफुल इंसान ने उनके करियर को बर्बाद करने की कोशिश की थी. सिमी ने लिखा- मैं कंगना रनौत की सराहना करती हूं जो मुझसे कहीं ज्यादा बहादुर और बोल्ड हैं. सिर्फ मैं ही जानती हूं कि कैसे एक पावरफुल इंसान ने बहुत बेरहमी से मेरे करियर को बर्बाद करने की कोशिश की थी. मैं चुप रही क्योंकि मैं इतनी बहादुर नहीं थी.
I applaud #KanganaRanaut who is braver & bolder than I am. 👏👏Only I know how a 'powerful' person has viciously tried to destroy my career. I stayed silent. Because I am not so brave... 😥@KanganaOffical
— Simi Garewal (@Simi_Garewal) July 18, 2020
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर कंगना रनौत ने शुरू से ही बॉलीवुड के कई बड़े डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म की वजह से सुशांत ने सुसाइड किया. हाल ही में इन्हीं आरोपों को लेकर कंगना ने दावा किया कि अगर वे अपने आरोप साबित नहीं कर पाईं तो सरकार द्वारा दिए गए सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड पद्मश्री को लौटा देंगी.
प्रियंका के लिए पति निक जोनस की बर्थडे विश, बोले- तुम्हारी आंखों में जिंदगी भर देख सकता हूं
Business of Drugs Review: अमेरिका, ड्रग्स, पैसा और एक महिला CIA एजेंट!
सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करने के अलावा कंगना रनौत मनाली में अपने परिवार संग समय भी बिता रही हैं. शनिवार को कंगना कुलदेवी मंदिर, अंबिका माता के दर्शन करने पहुंची थीं. इसकी फोटो उनके सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की गई थी. कुछ समय पहले कंगना अपने पूरे परिवार संग पिकनिक भी एन्जॉय करती भी नजर आई थीं. उनकी मौज मस्ती वाली फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं.