रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह की फिल्म सिम्बा मसाला एंटरटेनिंग बताई जा रही है. शुरू से ही कॉमेडी एक्शन फिल्म के बड़े कलेक्शन की उम्मीद थी. सिम्बा को क्रिटिक्स और ऑडियंस ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है. ओपनिंग डे पर टिकट खिड़की पर भीड़ भी दिखी. लोगों का कलेक्शन भी पॉजिटिव रहा है. ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने 20.72 करोड़ की कमाई कर ली है. साथ ही ये फिल्म रणवीर के अब तक के करियर में ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
बताया यह भी जा रहा है कि सिम्बा पहले वीकेंड में भारतीय बाजार में सौ करोड़ का आंकड़ा छू सकती है. बॉलीवुड हंगामा ने भारतीय बाजार में 75 से 80 करोड़ तक के कलेक्शन की उम्मीद जताई है. फिल्म एक्शन, वन लाइनर संवाद, रोमांस और म्यूजिक से भरपूर है. दिसंबर के आखिर में जीरो की कमाई आशा के अनुरूप नहीं हुई. अब सिम्बा फिल्म कारोबार के लिहाज से इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर फायदेमंद साबित हो सकती है.
Ranveer Singh - Opening Day biz...
1. #Simmba ₹ 20.72 cr
2. #Padmaavat ₹ 19 cr [Thu]
3. #Gunday ₹ 16.12 cr
4. #GoliyonKiRaasleelaRamLeela ₹ 16 cr
5. #BajiraoMastani ₹ 12.80 cr
India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 29, 2018
#SIMMBATRAILER OUT NOW https://t.co/l5Sl75uuVR@RanveerOfficial @karanjohar #SaraAliKhan @SonuSood @RSPicturez @RelianceEnt @DharmaMovies @TSeries @SimmbaTheFilm pic.twitter.com/Xy9boHLe5C
— Rohit Shetty (@iamrohitshetty) December 3, 2018
Machinga machinga dhol abhi machinga.. dekho aaj raja nachinga! #SimmbaInCinemasNow @RanveerOfficial #SaraAliKhan @SonuSood #RohitShetty @karanjohar @rspicturez @RelianceEnt @DharmaMovies @TSeries #Simmba pic.twitter.com/CS7ohxfd4j
— Simmba (@SimmbaTheFilm) December 28, 2018
Yeh hai #MERAWALADANCE!! TOH NACHO!!🕺🏽🕺🏽🕺🏽💥💥💥#Simmba https://t.co/e4LXCGTA8A#RohitShetty @karanjohar #SaraAliKhan @SonuSood @rspicturez @RelianceEnt @DharmaMovies @SimmbaTheFilm @TSeries #Simmba @DJLIJO @Dj_Chetas @AzizNakash @iAmNehaKakkar #Kumaar #KunaalVermaa @azeem2112
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) December 26, 2018
रिलीज से पहले सिम्बा का जमकर प्रचार किया गया. फिल्म की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट भी बढ़िया है. रिपोर्ट्स की मानें तो सिम्बा को करीब 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. फिल्म अन्य देशों में भी रिलीज हुई है और यूएई से आ रही रिपोर्ट्स में इसे मनोरंजक फिल्म भी बताया जा रहा है.
रणवीर सिंह की सिम्बा का ये सीन लीक, अक्षय कुमार के फैंस पर लगा आरोप
रणवीर के काम की जमकर तारीफ हो रही है. फिल्म में कई बड़े सितारों की झलक भी दिखी है. जाहिर सी बात है कि स्टार पावर बॉक्स ऑफिस पर रणवीर, सारा अली खान की फिल्म के लिए USP है. वैसे ये पूरी तरह से रणवीर की फिल्म है. एक इंटरव्यू में रोहित शेट्टी ने कहा भी था कि सिम्बा में रणवीर के अलावा कोई दूसरा हीरो काम नहीं कर सकता था. उधर, रणवीर ने भी कहा था, "यह फिल्म मेरी अब तक की सबसे अच्छी फिल्म है. सिंबा में काम करने का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा."