scorecardresearch
 

Simmba : 2018 में वीकेंड पर 5वीं सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनी

सिंबा 2018 में फर्स्ट वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई वाली पांचवीं हिंदी फिल्म बन गई है. इसने फर्स्ट वीकेंड में करीब 75 करोड़ रुपए की कमाई की है.

Advertisement
X
Simmba
Simmba

Advertisement

रोहित शेट्टी की फिल्मों का रिकॉर्ड बनाना कोई नई बात नहीं है. उनकी पिछली तीन फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हैं. अब उनकी हालिया फिल्म सिंबा भी नए रिकॉर्ड बना रही है. ये 2018 में फर्स्ट वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई वाली पांचवीं हिंदी फिल्म बन गई है. फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड में करीब 75 करोड़ रुपए की कमाई की है. साल 2018 में सिर्फ 4 ही हिंदी फिल्में इससे फर्स्ट डे के कलेक्शन में आगे हैं.

साल 2018 में रिलीज हुई फिल्मों में फर्स्ट वीकेंड की कमाई के मामले में रणबीर कपूर की संजू सबसे आगे हैं. koimoi.com के अनुसार, फिल्म ने करीब 120 करोड़ रुपए कमाए. इसके बाद आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का नंबर आता है, जिसने 119 करोड़ की कमाई की. तीसरे नंबर पर दीपिका और रणवीर की पद्मावत है, जो 114 करोड़ फर्स्ट वीकेंड में कमाने में सफल रही. चौथे नंबर पर सलमान खान की रेस 3 है, जिसने 106 करोड़ रुपए कमाए थे.

Advertisement

सिंबा इंटरनेशनल मार्केट में भी कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है. फिल्म ने मंगलवार को 1.414 मिलियन डॉलर की कमाई की. शुक्रवार को फिल्म ने 1.884 मिलियन, शनिवार को 1.590 मिलियन, रविवार को 1.492 मिलियन, सोमवार को 779 लाख और मंगलवार को 1.414 मिलियन डॉलर की कमाई की. मंगलवार तक फिल्म कुल 7.159 मिलियन डॉलर यानी लगभग 50.21 करोड़ रुपये कमा चुकी है.

सिम्बा साल की बहुत बड़ी हिट फ‍िल्म मानी जा रही है. तरण आदर्श के मुताबिक मुंबई सर्किट में फिल्म की कमाई उल्लेखनीय है. अकेले मुंबई सर्किट में फिल्म पांच दिन में 50 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच गई है. मुंबई सर्किट में फिल्म ने शुक्रवार को 7.77 करोड़, शनिवार को 9.11 लारोड़, रविवार को 12.13 करोड़, सोमवार को 8.16 करोड़ और मंगलवार को 9.48 करोड़ कमाए. मुंबई सर्किट में अब तक फिल्म की कुल कमाई 46.65 करोड़ कमाए.

Advertisement
Advertisement