पिछले काफी वक्त से एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी की तारीख को लेकर अलग-अलग तरह की खबरें आ रही हैं. पहले बताया गया कि दोनों इसी साल अक्टूबर में शादी कर सकते हैं फिर दोनों के नवंबर में शादी करने की खबरें आईं. एक्टर रणवीर सिंह ने पहली बार शादी को लेकर आ रही खबरों पर प्रतिक्रिया दी है.
रणवीर सिंह कर रहे हैं अपने करियर का सबसे बड़ा गाना शूट
दीपिका और रणवीर दोनों ने ही अब तक इस मामले पर चुप्पी साध रखी थी. रणवीर ने कहा, "मैं कोशिश करता और इसे जितना हो सके अलग रखूं, मैं लड़ने की या कयासों को नियंत्रित करने की कोशिश नहीं करता. उधर कुछ वक्त पहले दीपिका पादुकोण ने भी शादी को लेकर अपने विचार साझा किए थे. दीपिका ने अपने माता-पिता को इस मामले में अपना रोल मॉडल बताया.
SABSE BADA GAANA!!!
💥💥💥👊🏽👊🏽👊🏽#RohitShetty @Acharya1Ganesh#Simmba 👮🏽♂ pic.twitter.com/BA1Y4cWeuB
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) June 28, 2018
'सिंबा' के लिए सैफ की बेटी नहीं, ये एक्ट्रेस थी पहली पसंद
एक्टर रणवीर सिंह के बारे में बता दें कि वह जल्द ही फिल्म 'सिंबा' में एक करप्ट पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म में रणवीर अपने करियर का अब तक का सबसे महंगा गाना करने वाले हैं. इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी करेंगे और सोनू सूद व प्रकाश राज भी इसमें अहम किरदार निभाते नजर आ सकते हैं.