scorecardresearch
 

Simmba Box Office Collection Day 3: 75 करोड़ पर पहुंची रणवीर सिंह की फिल्म

Simmba Box Office Collection Day 3 रणवीर सिंह की एक्शन ड्रामा फिल्म स‍िम्बा बॉक्स ऑफ‍िस पर र‍िकॉर्ड कमाई कर रही है. फिल्म ने पहले द‍िन 20 करोड़ की कमाई के साथ खाता खोला था. लेकिन 3 द‍िन के अंदर फिल्म 75 करोड़ की कमाई के आंकड़े को पार कर ल‍िया.

Advertisement
X
Simmba: Box Office Collection Day 3
Simmba: Box Office Collection Day 3

Advertisement

Simmba Box Office Collection day 3 रणवीर सिंह की कॉमेडी, एक्शन ड्रामा 'स‍िम्बा' बॉक्स ऑफ‍िस पर बढ़िया कमाई कर रही है. भारतीय बाजार में फिल्म ने पहले द‍िन टिकट खिड़की पर 20 करोड़ रुपये की कमाई के साथ खाता खोला था. लेकिन फिल्म ने महज 3 द‍िन में 75 करोड़ की कमाई कर ली. ओवरसीज में भी फर्स्ट डे करीब 24 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की रिपोर्ट्स आईं.

फिल्म ट्रेड एनाल‍िस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के आंकड़े सोशल मीड‍िया पर शेयर किए हैं. इसके मुताबिक पहले दिन 20 करोड़ 72 लाख रुपये, दूसरे द‍िन 23.33 करोड़ और तीसरे द‍िन 31.06 करोड़ की कमाई की. भारतीय बाजार में फिल्म की कुल कमाई 75 करोड़ पहुंच गई है.

रणवीर सि‍ंह ने तोड़ा ये र‍िकॉर्ड

वैसे पहले द‍िन की कमाई ने रणवीर स‍िंह के नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर द‍िया है. इस फिल्म के जरिए एक्टर रणवीर सिंह ने अपनी ही कई फिल्म पद्मावत (19 करोड़) के फर्स्ट डे कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 

Advertisement

View this post on Instagram

🦁 #SIMMBA

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस मसाला फिल्म ने रणवीर सिंह की ही फिल्म पद्मावत (19 करोड़), गुंडे (16.12 करोड़), गोलियों की रासलीला - रामलीला (16 करोड़) और बाजीराव मस्तानी (12.80 करोड़) की फर्स्ट डे कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ डाला है.

फिल्म का ओवरसीज में कमाल

ओवरसीज में स‍िम्बा की कमाई तीन दिनों में 75 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. फिल्म में रणवीर सिंह के अपोजिट सारा अली खान हैं सोनू सूद, आशुतोष राणा और दूसरे कलाकारों ने भी शानदार अभिनय किया है. फिल्म के संवाद लोगों की जुबान पर चढ़ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement