scorecardresearch
 

Box Office Collection: 6 दिन में रणवीर-सारा की सिम्बा ने कमाए इतने करोड़

Simmba box office collection Day 6 रणवीर सिंह और सारा अली खान की सिम्बा बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.  सिम्बा इंटरनेशनल मार्केट में भी कमाई के पुराने रिकॉर्ड धवस्त करने की ओर है.

Advertisement
X
सिम्बा में रणवीर सिंह का लुक
सिम्बा में रणवीर सिंह का लुक

Advertisement

2018 का दिसंबर महीना बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिहाज से सूखा रहा. दो बड़ी फिल्मों की रिलीज के बावजूद टिकट खिड़की पर वैसी रौनक नहीं देखने को मिली, जिस तरह पिछले कुछ सालों में दिखी थी. लेकिन साल के आखिरी हफ्ते में रोहित शेट्टी के निर्देशन में रणवीर सिंह और सारा अली खान की 'सिम्बा' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका ही मचा दिया है. फिल्म ने महज 6 दिनों के अंदर ही भारतीय बाजार में 139 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

फिल्म की कमाई की रफ़्तार देखते हुए माना जा सकता है कि ये रिलीज के सात दिन के अंदर ही 150 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर सकती है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक सिम्बा ने शुक्रवार को 20.72 करोड़, शनिवार को 23.33 करोड़, रविवार को 31.06 करोड़, सोमवार को 21.24 करोड़ और मंगलवार यानी 1 जनवरी को 28.19 करोड़ की कमाई और 2 जनवरी बुधवार को 14.49 करोड़ की कमाई कर ली है. भारतीय बाजार में अब तक फिल्म की कुल कमाई 139.03 करोड़ हो चुकी है. ट्रेड एनाल‍िस्ट तरण आदर्श ने कमाई के अांकड़े शेयर किए हैं.

Advertisement

ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई सर्किट में फिल्म की कमाई जबरदस्त रही है. सिम्बा रणवीर सिंह की चौथी और सारा अली खान के करियर की पहली फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई का रिकॉर्ड बनाया.

सिम्बा इंटरनेशनल मार्केट में भी कमाई के कीर्तिमान बना रही है. इंटरनेशनल मार्केट में ये फिल्म मंगलवार तक  50.21 करोड़ करोड़ कमा चुकी है. शुक्रवार को फिल्म ने 1.884 मिलियन, शनिवार को 1.590 मिलियन, रविवार को 1.492 मिलियन, सोमवार को 779 लाख और मंगलवार को 1.414 मिलियन डॉलर की कमाई की. मंगलवार तक फिल्म कुल 7.159 मिलियन डॉलर यानी लगभग 50.21 करोड़ रुपये की कमाई की.   

Advertisement
Advertisement