रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा ने 2018 में रिलीज हुईं कुछ सुपरस्टार्स की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. फर्स्ट वीक पूरा होने से पहले फिल्म ने मंगलवार तक घरेलू बाजार में 124.54 करोड़ रुपए की कमाई कर ली. ये कई बड़ी फिल्मों की पहले हफ्ते की कमाई से ज्यादा है. फिल्म ने मंगलवार को 28 करोड़ रुपए की कमाई की.
सिंबा ने पहला हफ्ता पूरा होने से पहले जिन फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं, उनमें शाहरुख खान की हालिया रिलीज जीरो भी शामिल है. koimoi.com के अनुसार, इसने फर्स्ट वीक में 89 करोड़ रुपए कमाई की. आयुष्मान खुराना की सफल फिल्म बधाई हो भी पहले हफ्ते में 66 करोड़ कमा सकी. अक्षय कुमार की 15 अगस्त को रिलीज हुई गोल्ड ने 88 करोड़ रुपए कमाए थे. सिंबा ने बागी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है, इसने पहले हफ्ते में करीब 112 करोड़ रुपए कमाए थे. अजय देवगन की हिट फिल्म रेड भी फर्स्ट वीक में 63 करोड़ कमा सकी थी. बता दें कि सिंबा की पहले हफ्ते में अभी दो दिन की कमाई जुड़ना बाकी है.
#Simmba crosses ₹ 50 cr mark in *5 days* in international markets... Got a major boost on Tue [1 Jan 2019]…
Fri: $ 1.884 mn
Sat: $ 1.590 mn
Sun: $ 1.492 mn
Mon: $ 779k
Tue: $ 1.414 mn
Total: $ 7.159 mn [₹ 50.21 cr]
👌👌👌
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 2, 2019
Like I pointed out yesterday, #Simmba is Rohit Shetty's eighth film to cross ₹ 100 cr mark... Rohit holds the record for maximum films in ₹ 100 cr Club... Indeed, Rohit is making the audience laugh in theatres and his distributors laugh all the way to the bank! pic.twitter.com/KgP5H2Xgyj
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 2, 2019
क्या तोड़ेगी इन तीन फिल्मों का रिकॉर्ड?
2018 में पहले हफ्ते में जिन तीन फिल्मों ने ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बनाया है, उनमें पद्मावत, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और रेस 3 शामिल है. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने 134 करोड़ रुपए कमाए थे. इस लिहाज से सिंबा अब ज्यादा दूर नहीं है. सिर्फ 10 करोड़ का अंतर है, जो फिल्म दो दिन में आसानी से कमा सकती है. सलमान की रेस 3 ने 145 करोड़ कमाए थे. इसका रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिंबा को दो दिन में 21 करोड़ कमाने होंगे. तीसरी फिल्म पद्मावत है, जिसने पहले हफ्ते में 166 करोड़ कमाए थे. इसका रिकॉर्ड सिंबा तभी तोड़ सकती है, जब ये दो दिन 42 करोड़ कमाए, जो कि मुश्किल लगता है.
While #Simmba is a massive success, it’s having a dream run in Mumbai circuit... Nears ₹ 50 cr mark in *5 days* in Mumbai circuit alone... An EXTRAORDINARY feat...
Fri 7.77 cr... Sat 9.11 cr... Sun 12.13 cr... Mon 8.16 cr... Tue 9.48 cr... Total: ₹ 46.65 cr. Mumbai circuit biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 2, 2019
फर्स्ट वीकेंड में बनाया ये रिकॉर्ड
साल 2018 में रिलीज हुई फिल्मों में फर्स्ट वीकेंड की कमाई के मामले में रणबीर कपूर संजू सबसे आगे हैं. koimoi.com के अनुसार, इसने करीब 120 करोड़ रुपए कमाए. इसके बाद आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का नंबर आता है, जिसने 119 करोड़ की कमाई की. तीसरे नंबर पर दीपिका और रणवीर की पद्मावत है, जो 114 करोड़ फर्स्ट वीकेंड में कमाने में सफल रही. चौथे नंबर पर सलमान खान की रेस 3 है, जिसने 106 करोड़ रुपए कमाए थे.
Box Office: विदेश में Simmba का धमाका, 5 दिन में 50 करोड़ कमाए
सिंबा इंटरनेशनल मार्केट में भी कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है. फिल्म ने मंगलवार को 1.414 मिलियन डॉलर की कमाई की. शुक्रवार को फिल्म ने 1.884 मिलियन, शनिवार को 1.590 मिलियन, रविवार को 1.492 मिलियन, सोमवार को 779 लाख और मंगलवार को 1.414 मिलियन डॉलर की कमाई की. मंगलवार तक फिल्म कुल 7.159 मिलियन डॉलर यानी लगभग 50.21 करोड़ रुपये कमा चुकी है.