रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर फिल्म सिंबा 28 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म के गानों ने सोशल मीडिया पर बज बनाया हुआ है. अब फिल्म रिलीज से दो दिन पहले मूवी का नया सॉन्ग 'मेरा वाला डांस' जारी किया गया है. गाने में रणवीर सिंह के साथ अजय देवगन भी नजर आ रहे हैं.
गाने में रणवीर सिंह और अजय देवगन के रौब देखने लायक है. गाने की शुरुआत में दोनों पुलिस की वर्दी में चलते हुए दिखाई दिए. गाने में रणवीर सिंह अजय को देखकर सलाम ठोकते नजर आते हैं. आगे सॉन्ग में सारा अली खान रणवीर सिंह को ज्वॉइन करती हैं. दोनों ने गाने में जमकर डांस मूव्स दिखाए. सोशल मीडिया पर ये सॉन्ग तेजी से वायरल हो रहा है. इसे काफी पसंद किया जा रहा है.
इस सॉन्ग को नेहा कक्कड़ और नक्श अजीज ने गाया है. इसके लिरिक्स कुमार के हैं. म्यूजिक Lijo George, DJ Chetas का है.
बता दें कि फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है.
सिंबा के पहले गाने 'लड़की आंख मारे' को भी खूब पसंद किया गया था. इस गाने को रणवीर सिंह और सारा अली खान पर फिल्माया गया. गाने की शुरुआत में करण जौहर भी नजर आए. गाने के अंत में अरशद वारसी भी नजर आए.
Yeh hai #MERAWALADANCE!! TOH NACHO!!🕺🏽🕺🏽🕺🏽💥💥💥#Simmba https://t.co/e4LXCGTA8A#RohitShetty @karanjohar #SaraAliKhan @SonuSood @rspicturez @RelianceEnt @DharmaMovies @SimmbaTheFilm @TSeries #Simmba @DJLIJO @Dj_Chetas @AzizNakash @iAmNehaKakkar #Kumaar #KunaalVermaa @azeem2112
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) December 26, 2018
हाल ही में रणवीर सिंह ने एक इंटरव्यू में सिंबा में अजय देवगन की एंट्री पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा- '' ये रोहित सर की इच्छा थी. मुझे खुशी है कि ट्रेलर में उनकी सरप्राइज अपीयरेंस ने अपना काम बखूबी किया है. लोगों को ये पसंद आ रहा है. ये एक भारी एंट्री थी. मेरे भी रोंगटे खड़े हो गए. साथ ही उन्होंने कहा था कि ये तो अभी बस ट्रेलर ही है. जब अजय सर मूवी में आएंगे तो लोग थियेटर में सीट तोड़ रहे होंगे.''
2 DAYS FOR #SIMMBA 💪🏽 pic.twitter.com/Zia9t9790h
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) December 26, 2018
.#SakshamVerma pic.twitter.com/dySFFiZ16O
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) December 24, 2018
फिल्म की बात करें तो रणवीर सिंह पहली दफा एक पुलिसवाले का रोल प्ले करते नजर आएंगे. सारा अली खान उनके अपोजिट रोल में हैं. वहीं फिल्म में अजय देवगन केमियो रोल में हैं.