रोहित शेट्टी की कॉप सीरीज की अब तक की सभी फिल्में हिट हुई हैं यही वजह है कि अब वह इसे और ज्यादा व्यापक ढंग से पेश करने की तैयारी कर रहे हैं. अजय देवगन के साथ की गई रोहित शेट्टी की सिंघम और सिंघम-2 के बाद रणवीर सिंह स्टारर फिल्म सिंबा भी हिट रही. रोहित अभी अक्षय कुमार के साथ फिल्म सूर्यवंशी पर काम कर रहे हैं जिसमें अक्षय कुमार एटीएस चीफ के रोल में हैं.
पिछले दिनों यह अफवाह उड़ी थी कि रोहित जल्द ही बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ भी एक फिल्म पर काम कर सकते हैं. खबर थी कि रोहित के पास कोई मजबूत स्क्रिप्ट है जिस पर वह सलमान खान के साथ काम करने जा रहे हैं. अब एक नई खबर ये आ रही है कि सलमान के साथ रोहित फिल्म तो नहीं कर रहे हैं लेकिन जल्द ही रिलीज होने जा रही सलमान की फिल्म किक-2 का निर्देशन रोहित कर सकते हैं.
बता दें कि सलमान खान स्टारर फिल्म किक बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. एक मनोरंजन पोर्टल ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा, "साजिद नाडियावाला पिछले एक साल से किक-2 की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. अब वह इसे फाइनली लॉक कर चुके हैं. सलमान खान जैकलीन फर्नांडिस के साथ फिर वापसी को तैयार हैं और प्रोड्यूसर ने रोहित से दूसरे पार्ट को डायरेक्ट करने की बात की है."
खबर है कि साजिद रोहित के काफी करीब हैं और दोनों इस फिल्म का आइडिया डिसकस भी कर चुके हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का दूसरा पार्ट वहीं से शुरू होगा जहां से पहला पार्ट खत्म हुआ था. इस फिल्म को किसी पारंपरिक दूसरे पार्ट की तरह शूट किया जाएगा. फिल्म के दूसरे पार्ट में जबरदस्त एक्शन और सस्पेंस होगा. रोहित शेट्टी एक्शन और कॉमेडी फिल्में बनाने के माहिर खिलाड़ी हैं.