रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह स्टारर फिल्म सिंबा ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े हैं, लेकिन ये विवादों से अछूती नहीं कर पाई. फिल्म के रेप सीन पर आपत्ति जताई गई. निर्देशक रोहित शेट्टी इस बारे में सफाई दे चुके हैं. इसके बाद अब रणवीर सिंह ने भी इस मामले में अपना स्टैंड क्लीयर कर दिया है.
रणवीर सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा- "मैं इस तरह की आलोचना से अचंभित नहीं था. रोहित शेट्टी ज्यादा उचित व्यक्ति हैं इन सवालों के जवाब देने के लिए. मैं लोगों से गुजारिश करता हूं कि इस सबको गंभीरता से न लें. सिंबा एक एंटरटेनिंग फिल्म है." बता दें कि इस सुपरहिट फिल्म में रणवीर सिंह के अपोजिट सारा अली खान नजर आई थीं.
सिंबा की कहानी 2012 के गैंग रेप केस के आसपास घूमती बताई गई थी. जब विवाद बढ़ा तो निर्देशक रोहित शेट्टी ने अपने बयान में कहा था-''ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. रेप जैसे मुद्दे को पहले भी कई बार दिखाया जा चुका है. चूंकि, ये कॉमर्शियल प्लेटफॉर्म है तो लोग इसे अलग नजरिए से देखते हैं. मगर जब आप फिल्म देखेंगे, जब आप इसकी असलियत समझेंगे, ये काफी आसान हो जाएगा. फिल्म को बिना किसी कट के रिलीज किया गया है.''
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
शेट्टी ने अपने बयान में आगे कहा था- ''मैंने अपने पूरे जीवन में ऐसा जबरदस्ती नहीं किया. करियर में मैं इस समय जहां हूं, मुझे अपनी फिल्म को बेचने के लिए ऐसे प्लॉट की जरूरत नहीं है. फिल्म में आपको कुछ जगहों पर ऐसी डिबेट मिलेगी जिसमें पुलिस द्वारा रेपिस्ट को मारने का जिक्र किया गया है. मगर वो मेरा नजरिया है.''
#OneWordReview…#Simmba: WINNER.
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️
A solid, well-packaged entertainer with a powerful message... Rohit Shetty gets it right yet again... And so does Ranveer, who is outstanding... Whistles, claps, laughter assured... Expect a STORM at the BO... #SimmbaReview pic.twitter.com/jVCxMjjaF8
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 27, 2018
बता दें कि सिंबा ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की. फिल्म ने 12 दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर सिम्बा के 202.82 करोड़ कमाने की जानकारी दी थी. तेलुगू फिल्म टेंपर की ऑफिशियल हिंदी रीमेक सिम्बा को क्रिटिक्स और दर्शकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है.