बिग बॉस सीजन 12 का आने वाला वीकेंड काफी रोचक होने वाला है. इस दौरान शो में सिंबा का प्रमोशन करने रणवीर सिंह और सारा अली खान आएंगे. उनके साथ में फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी भी होंगे. तीनों ने बिग बॉस 12 वीकेंड का वार के लिए हाल ही में शूट किया. सेट पर तीनों खूब मस्ती करते नजर आए और फिल्म के पॉपुलर गाने आंख मारे पर डांस भी किया.
शो में दोनों का स्वागत उन्हीं की फिल्म के सॉन्ग आंख मारे को बैकग्राउंड में बजाते हुए किया गया. रणवीर सिंह हमेशा की तरह कूल अंदाज में नजर आए और उत्साह से भरपूर दिखे. वहीं सारा अली खान ग्लैमरस लुक में नजर आईं. वे बैंगनी रंग की ड्रेस में थी. इस दौरान सभी ने सलमान के साथ फनी गेम्स भी खेले.
Ek anokhe rapid fire round mein participate karenge @Ranveerofficial aur jawaab denge @BeingSalmanKhan ke tedhe sawaalon ka. Don't forget to witness this limitless pagalpan in #WeekendKaVaar, tonight at 9. #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/tKH2xRWisx
— COLORS (@ColorsTV) December 22, 2018
सलमान खान ने गेम के दौरान रणवीर सिंह को करण जौहर बनने को कहा और फिर उनसे रोचक सवाल पूछे. इस दौरान रणवीर ने करण बनकर सलमान के सवालों का जवाब तो दिया ही, साथ में करण की तरह एक्ट किया और करण के फेवरेट सॉन्ग राधा तेरी चुनरी पर डांस भी गिया.
View this post on Instagram
इस वीकेंड का वार में बिग बॉस 12 के घर से एक और सदस्य एलिमिनेट हो जाएगा. सुरभी राणा ने पहले से ही फिनाले का टिकट जीत लिया है. उनको छोड़ कर घर के सभी कंटेस्टेंट एविक्शन राउंड के लिए नॉमिनेट हुए हैं. इसमें करणवीर, श्रीसंत, दीपिका कक्कड़, सोमी खान, दीपक ठाकुर और रोमिल चौधरी शामिल हैं. शो ने अपने 14 हफ्ते पूरे कर लिए हैं और अब ये अंतिम वीक की तरफ बढ़ रहा है. बता दें कि बिग बॉस सीजन 12 का ग्रैंड फिनाले, 30 दिसंबर को होगा.
Coming to roar in cinemas next Friday!🎬🍿#SimmbaInOneWeek@RanveerOfficial #SaraAliKhan @SonuSood #RohitShetty @karanjohar @RSPicturez @DharmaMovies @SimmbaTheFilm @TSeries #Simmba pic.twitter.com/m9OaqZCC6i
— Reliance Entertainment (@RelianceEnt) December 21, 2018
The battle is near, the roars will be loud. #Simmba @RanveerOfficial #SaraAliKhan @SonuSood #RohitShetty @karanjohar @apoorvamehta18 @rspicturez @RelianceEnt @SimmbaTheFilm pic.twitter.com/WDgL10ZlAX
— Dharma Productions (@DharmaMovies) December 22, 2018
फिल्म की बात करें तो शादी के बाद ये रणवीर सिंह के करियर की पहली फिल्म है. साथ ही इस फिल्म से वे पहली बार पुलिस की वर्दी में नजर आएंगे. साथ ही ये फिल्म की लीड एक्ट्रेस सारा अली खान के करियर की दूसरी फिल्म है. फिल्म में सिंघम का भी केमियो रोल है जिसे ट्रेलर में पहले से ही काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म 28 दिसंबर, 2018 को रिलीज होगी.