scorecardresearch
 

Simmba की शानदार कमाई, रोहित शेट्टी ने हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

Box Office Collection of Simmba रणवीर सिंह स्टारर सिम्बा ने बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड हासिल कर लिया है. साथ ही ये फिल्म रोहित शेट्टी के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी है.

Advertisement
X
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह

Advertisement

Simmba Box Office: 2018 की ही तरह 2019 की शुरुआत भी रणवीर सिंह के लिए अच्छी रही है. उनकी फिल्म सिम्बा बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में इसकी अबतक की कमाई के आकड़ें शानदार रहे हैं. फिल्म ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. सिंबा ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज से 350 करोड़ की कमाई का आकड़ा पार कर लिया है.

भारत में फिल्म की कमाई का कुल आकड़ा 215.03 करोड़ हो गया. ये फिल्म का नेट कलेक्शन है. फिल्म के ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो भारत में इसने 275.68 करोड़ कमा लिए हैं. फिल्म का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन 79.73 करोड़ रहा है. फिल्म के कुल ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 355.41 करोड़ की कमाई कर चुकी है और निर्देशक रोहित शेट्टी के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

Advertisement

फिल्म के लिए आगे की राह पहले की तरह आसान नहीं रहने वाली. सिनेमाघरों में विक्की कौशल की फिल्म उरी दि सर्जिकल स्ट्राइक और अनुपम खेर की फिल्म दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर रिलीज हो चुकी है. दोनों फिल्मों को ऑडिएंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसे देखते हुए ये अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इन दोनों के आने से सिम्बा की ऑडिएंस बट सकती है. इस कारण फिल्म के लिए भारत में 250 करोड़ के आकड़े को छू पाना आसान नहीं होगा.

View this post on Instagram

My Cheerleader 😍❤️😘🥂 @deepikapadukone

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

View this post on Instagram

Jaadoo ki Jhappi! 🤗 Joy to meet the Honourable Prime Minister of our great nation 🇮🇳 @narendramodi

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

View this post on Instagram

🦁💪🏾🔥 #SIMMBA #cantstopwontstop

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

सिंबा की बात करें तो शादी के बाद ये रणवीर सिंह की पहली फिल्म थी. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. साथ ही इस फिल्म से पहली बार दर्शकों को रणवीर सिंह का पुलिस अवतार देखने को मिला. फिल्म में उनके अपोजिट सारा अली खान नजर आईं. अजय देवगन और अक्षय कुमार के केमियो रोल ने फिल्म में चार चांद लगा दिए.

Advertisement

Advertisement
Advertisement