अभिनेत्री कंगना रनोट की आने वाली फिल्म 'सिमरन' के टीजर ने लॉन्च होते ही धूम मचा दी है. 'सिमरन' के टीजर में कंगना बेहद बबली और बिंदास अवतार में नजर आ रही हैं.
फिल्म में कंगना रनोट एक गुजराती लड़की प्रफुल पटेल की उर्फ सिमरन की भूमिका में हैं, जो अमेरिका में रहती है. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ने ट्विटर पर फिल्म का टीजर साझा करते हुए लिखा, 'आज सोमवार है और वह आपको मुस्कराने की कई वजह देंगी.'
Get Ready To #SmileWIthSimran Here Is The Official Teaser Of #Simran Enjoy Your's Truly #KanganaRanaut.🙏🤗 https://t.co/NcIAx0VhqB
— Kangana Ranaut (@RealKangana) May 14, 2017
अलीगढ़ के निर्देशक ने पहले फिल्म का पहला पोस्टर भी ट्विटर पर साझा किया था. पोस्टर पर लिखा था, मीट द मनीबेन फ्रॉम अमेरिका ऑन
सितंबर 15.
Here we are - The First poster of #Simran... with #KanganaRanaut as Praful Patel aka Simran. pic.twitter.com/2GdvpxeMTs
— Hansal Mehta (@mehtahansal) May 15, 2017
निर्माता भूषण कुमार की फिल्म का टीजर महज कुछ घंटों में ही दर्शकों के दिलों पर छा गया. यू ट्यूब पर लगातार दर्शक इसे देख रहे हैं और 12
घंटे के भीतर करीब दो लाख 29 हजार लोग इसे देख चुके हैं. फिल्म 15 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
सलमान-शाहरुख की तरह नहीं करतीं ये काम, इसलिए आज हिट हैं कंगना
कंगना का किसी बड़े खान के साथ कोई कनेक्शन नहीं है और रितिक रोशन के साथ भी वह एक बड़े विवाद में फंस चुकी हैं. फिर इंडस्ट्री में उनके ज्यादा दोस्त भी नहीं हैं.
जानें, कैसे ज्वाला देवी से जूलिया बनीं कंगना
आज तक से एक खास बातचीत में कंगना ने कहा- फिल्म इंडस्ट्री में अगर दोस्त बनाएंगे तो मामला कहीं ना कहीं कॉम्प्लिकेटेड हो जाएगा. इंडस्ट्री में आप जिनके साथ काम कर रहे हैं, अगर वो सफल हो जाएंगे तो आपको अवॉयड करने लगेंगे. जाहिर सी बात है कि अगर वो जिंदगी में सफल होकर आगे बढ़े तो आपके दिल को ठेस लगेगी. वहीँ अगर आप सफल हुए तो दोस्तों को आपको भी अवॉयड करना पड़ेगा.
देखें टीजर...