लंबे समय बाद कंगना रनौत की मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. 25 जनवरी को रिलीज हुई 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' ने 4 दिन में 47.65 करोड़ कमा लिए हैं. लेकिन कंगना इस फिल्म से जुड़े विवादों की वजह से अभी तक चर्चा में हैं. फिलहाल मूवी के को-डायरेक्टर क्रिश के साथ क्रेडिट को लेकर उनका विवाद चरम पर है. क्रिश के आरोपों ने फिल्म सिमरन के राइटर अपूर्व असरानी के पुराने ज़ख्म ताजा कर दिए हैं.
अपूर्व कई ट्वीट्स कर कंगना पर निशाना साधा है. अपूर्व ने डायरेक्टर क्रिश को सपोर्ट भी किया और लिखा- ''तुम सीनियर डायरेक्टर का पैशनेट प्रोजेक्ट हाईजैक कर सकती हो. दूसरे डायरेक्टर को हायर कर सकती हो. लेकिन मूवी खत्म होने के बाद उसे भी निकाल दिया. फिल्म की डायरेक्टर होने का दावा करती हो. ट्रेड और प्रेस तुम्हारी शैतानी धोखाधड़ी को सपोर्ट कर रहे हैं. लेकिन फिर भी एक फ्लॉप फिल्म बनाई है. #InstantKarmasGonnaGetYou.''
You can...
Hijack the passion project of a senior director
Hire another director, but fire him after he's completed the film..
Claim credit as the films director..
Even have the trade & press support your evil shenanigans..
..but still make a flop film!#InstantKarmasGonnaGetYou
— Apurva (@Apurvasrani) January 26, 2019
Director #Krish exposes how #KanganRanaut hijacked #Manikarnika. This is exactly what she did on Simran too. Waited for me to complete the cut (minus patchwork), told me how much she loved it, then had me thrown out by coluding wth producer-before she went onto screw up the film. https://t.co/iiKOLux5jw
— Apurva (@Apurvasrani) January 28, 2019
Whats going to hurt more brother Krish is that she will run a vicious smear campaign to destroy your credibility. And worse, a large section of the media, esp the pseudo feminists, will ignore your story like they did when Ketan Mehta & then I claimed she hijacked our films. Sad. https://t.co/QukNkY0odY
— Apurva (@Apurvasrani) January 28, 2019
This is painful, yet cathartic. I wrote #Simran with a passion similar to the man in the video. But an insecure #KanganaRanaut started deleting other actors lines on set & made it about her. Krish explains in frustration how she cut out historical characters from #Manikarnika too https://t.co/mgqcbEWFLu
— Apurva (@Apurvasrani) January 28, 2019
मालूम हो कि हंसल मेहता की मूवी सिमरन के दौरान कंगना और अपूर्व के बीच राइटिंग क्रेडिट को लेकर विवाद हुआ था. दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का लंबा दौर चला. अपने ट्वीट में अपूर्व असरानी ने केतन मेहता का जिक्र किया है. बता दें, केतन मेहता ने 2016 में ऐलान किया था कि वे झांसी की रानी पर फिल्म बनाना चाहते हैं. जिसमें वे कंगना रनौत को कास्ट करेंगे. बाद में कंगना ने डायरेक्टर क्रिश के साथ इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया. इसे लेकर कंगना और केतन मेहता के बीच भी विवाद हुआ था.
कंगना-क्रिश विवाद में पूजा भट्ट का भी रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने डायरेक्टर क्रिश का समर्थन किया है. पूजा ने ट्वीट कर लिखा- ''ये बहुत गलत है. हर स्तर पर.. ये वो इंडस्ट्री नहीं है जिसमें मैं पैदा हुई थी. ये वो इडस्ट्री भी नहीं है जिसका मैं हिस्सा बनना चाहती हूं. खासतौर पर ये क्रेडिट है जिसके लिए सभी काम करते हैं. पैसा आता है और चला जाता है. फिल्ममेकिंग का पहला नियम लोगों के योगदान को पहचानना है.'' अपूर्व असरानी ने पूजा भट्ट के ट्वीट का जवाब देते हुए कंगना को खरी खोटी सुनाई है.
This is so wrong... on every level... this is not the industry I was born to and not the industry I wish to inherit. Eventually it is credit we work for... money comes & money goes... the first rule of filmmaking is to acknowledge people’s contribution. 🙏 https://t.co/DhpYCTLTUs
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) January 28, 2019
Her game is brutal. She first plays the victim & wins your trust. You give your all, sacrifice all other work, because she seems lovely. Then when you're ready with a film you nurtured/created, she has you thrown out. Then she uses the press & trolls to character assasinate you. https://t.co/TehVA7NyGR
— Apurva (@Apurvasrani) January 28, 2019