scorecardresearch
 

सलमान फैसले पर विवादित बयानबाजी करने पर अभिजीत ने मांगी माफी

फुटपाथ पर सोने वालों की कुत्ते से तुलना करने वाले सिंगर अभ‍ि‍जीत ने  सलमान मामले पर आए फैसले पर दिए गए अपने विवादित बयान के लिए माफी मांगी है.

Advertisement
X
Singer Abhijeet
Singer Abhijeet

फुटपाथ पर सोने वालों की कुत्ते से तुलना करने वाले सिंगर अभ‍ि‍जीत ने  सलमान मामले पर आए फैसले पर दिए गए अपने विवादित बयान के लिए माफी मांगी है.

Advertisement

आजतक से हुई बातचीत में अभिजीत ने कहा, मैं अपने ट्वीट के लिए माफी मांगना चाहूंगा.' अभि‍जीत ने माफी मांगने के बाद यह भी कहा कि मेरे ट्वीट को पूरा नहीं पढ़ा गया. पूरा ना पढ़ने पर मेरी राय का असल मकसद सामने नहीं आ पाया.

6 मई को सलमान पर हिट एंड रन के मामले में आए फैसले पर अभिजीत ने ट्वीट करके कहा था, 'कुत्ते की तरह सड़क पर सोने वाले कुत्ते की मौत ही मरेंगे.' उनके इस बयान की बॉलीवुड समेत कई लोगों ने कड़ी निंदा की जिसके चलते उनके खिलाफ पुलिस में शि‍कायत भी दर्ज करवाई गई.

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्या के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता सूरज सोनी ने लिखित शिकायत दी है. जयपुर के झोटवारा पुलिस स्टेशन को दी गई शिकायत में सूरज ने कार्रवाई की मांग की है. हालांकि अब तक पुलिस ने सिंगर के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है.

Advertisement
Advertisement