फुटपाथ पर सोने वालों की कुत्ते से तुलना करने वाले सिंगर अभिजीत ने सलमान मामले पर आए फैसले पर दिए गए अपने विवादित बयान के लिए माफी मांगी है.
आजतक से हुई बातचीत में अभिजीत ने कहा, मैं अपने ट्वीट के लिए माफी मांगना चाहूंगा.' अभिजीत ने माफी मांगने के बाद यह भी कहा कि मेरे ट्वीट को पूरा नहीं पढ़ा गया. पूरा ना पढ़ने पर मेरी राय का असल मकसद सामने नहीं आ पाया.
6 मई को सलमान पर हिट एंड रन के मामले में आए फैसले पर अभिजीत ने ट्वीट करके कहा था, 'कुत्ते की तरह सड़क पर सोने वाले कुत्ते की मौत ही मरेंगे.' उनके इस बयान की बॉलीवुड समेत कई लोगों ने कड़ी निंदा की जिसके चलते उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई गई.
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्या के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता सूरज सोनी ने लिखित शिकायत दी है. जयपुर के झोटवारा पुलिस स्टेशन को दी गई शिकायत में सूरज ने कार्रवाई की मांग की है. हालांकि अब तक पुलिस ने सिंगर के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है.